Sunday, Jul 13 2025 | Time 13:13 Hrs(IST)
  • गुफा में दो बेटियों संग रह रही थी रसियन महिला हालत ऐसी पुलिस भी रह गई हैरान
  • रांची: रिंग रोड पर विदेशी शराब से लदा वाहन पलटा, सड़क पर बिखरी शराब की बोतलें
  • ‘बिग बॉस’ की इस एक्स कंटेस्टेंट के घर हुई चोरी, नौकर 4 5 लाख रूपए लेकर हुआ फरार
  • मेदिनीनगर में बैंक लूट का असफल प्रयास, अलर्म ने बचाया लूटकांड से चोरों की हुई सिटी पीटी गुल
  • 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा भव्य सम्मान समारोह, राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री करेंगे झारखंड के दो शहरों को सम्मानित
  • उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार हस्तियों को किया मनोनीत, हर क्षेत्र से जुड़ी है खास पहचान
  • अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक की मौत
  • फुलसुरी में वज्रपात से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिन इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, तूफानी हवाएं की चेतावनी
देश-विदेश


महिलाओं के निर्वस्त्र लाशों की सुलझी गुत्थी, जानिए यूपी के दिल दहलाने वाली इस साईको किलर की कहानी

महिलाओं के निर्वस्त्र लाशों की सुलझी गुत्थी, जानिए यूपी के दिल दहलाने वाली इस साईको किलर की कहानी

न्यूज11 भारत 


रांची: हर देढ़ हफ्ते के अंदर  एक बुजुर्ग महिला की नंगी लाश ने उत्तर प्रदेश पुलिस की नीदं उडा दी थी. जाने कौन वो दरिंदा था जिसके निशाने पर थी गांव की बुजुर्ग स्त्रीयां. हत्या करने का पैटर्न भी एकदम सेम टू सेम पहले रेप और फिर यातानाओं से भरी दर्दनाक मौत और मौत के बाद लाश से भी दरिंदगी लाश बिलकुल ही निर्वस्त्र अवस्था में खेत में पड़ी मिलती. एक के बाद एक मिलती नंगी लाशों ने लोगों और पुलिस की नीदें झाकझोर दी थी. शरीर पर चोट और निवस्त्र बुजुर्ग महिला का शव ईशारा कर रहा था कि ये काम किसी साइको किलर का है.


पुलिस तलाश रही थी इस साईको किलर को लेकिन सफलता की बजाए मिल रही थी लाश. बता दें  पहली बार 5 दिसंबर, 2022 को मवई, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के खेत से एक महिला की लाश मिलती है. उस महिला के शरीर पर एक भी वस्त्र नहीं होता है. शव पर साफ साफ चोट के निशान थे. उसके सिर और चेहरे पर गहरे घाव हैं. इसके बाद पोस्टमार्टम में सामने आता है कि महिला के साथ रेप किया गया था और फिर गला दबाकर जान ले गई थी. पुलिस को मिली ये लाश थी मवई के खुशेटी गांव की रहने वाली 60 साल की एक बुजुर्ग महिला की. ये महिला सुबह अपने घर से किसी काम के लिए निकली, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. परिवारवालों को चिंता हुई तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और फिर अगले दिन बाराबंकी में ही महिला की लाश बरामद हुई. इसके ठीक 12 दिन बाद 17 दिसंबर, 2022 इब्राहिमाबाद, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में  शाम के वक्त खेत में एक महिला की नंगी लाश देखकर इलाके में सनसनी फैल जाती है, इस महिला के शरीर पर भी एक भी कपड़ा नहीं था. और इस बुजुर्ग महिला का भी रेप हुआ था.


रेप के बाद ठीक वैसे ही गला दबाकर हत्या कर दी गई थी जैसे पूर्व में मिली लाश के साथ हुआ था, जांच में सामने आया कि महिला पास के ही एक गावं क रहने वाली थी. महिला सुबह शौच के लिए निकली थी और सुबह ही उसके साथ ये दरिंदगी हुई. बाराबंकी में  बुजुर्ग महिला का ये दूसरा कत्ल था. पुलिस को अब समझ आ रहा था कि ये किसी मानसिक रुप से विक्षिप्त का काम है. लेकिन हत्यारे का कोई सुराग न होने के कारण ये गुत्थी उलझती ही जा रही थी.


अभी पुलिस माथा पच्ची कर ही रही थी कि 29 दिसंबर, 2022 ठेठरहा गांव, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश गांव की 55 साल की एक महिला गायब हो जाती है. महिला सुबह शौच के लिए खेत की तरफ निकली थी, लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटती. पूरे गांव में अनहोनी की दहशत फैल जाती है. हर किसी के मन में यही सवाल घर करता है कि कहीं महिला को उस साइको किलर ने अपना निशाना तो नहीं बना लिया. इसके बाद  गांव वालों की आशंका एकदम सही निकलती है.


अगले ही दिन खेत में एक निर्वस्त्र लाश मिलती है. इस बुजुर्ग महिला का भी रेप हुआ था और फिर गला दबाकर जान ली गई थी. इस लाश के मिलने के बाद गांववालों में हड़कंप मच जाता अब दस साईको किलर की वजह से गांव में बुजुर्ग महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरने लगी थी. एक ही पैटर्न में तीन तीन बुजुर्गो का कत्ल होने से बाराबंकी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच जाता है. तीनों कत्ल बुजुर्ग महिलाओं के हुए थे. तीन महिलाओं के साथ एक ही अंदाज में दरिंदगी की गई थी.


तीनों ही महिलाओं के शरीर पर कपड़े नहीं थे. ये साफ हो चुका था कि बाराबंकी में घूम रहा है एक खतरनाक सीरियल किलर. एक ऐसा साइको किलर जो बुजुर्ग महिलओं को नोंच डालता है. जिसे शौक है बड़ी उम्र की महिलाओं नंगा करने का, जिसे कत्ल करने की आदत हो चुकी है. अब पुलिस ने भी अपने काम के पैटर्न को बदला उसने साईको किलर की तरह ही सोचना शुरु किया और थ्योरी निकाली कि अगली हत्या 11 जनवरी के आसपास होगी और साथ ही ये समझ आया कि सिर्फ 30 किलोमीटर के दायरे में हत्या हो रही है इसका अर्थ कोइ इसी गांव का हत्यारा है. ये तीन कत्ल 12-12 दिन के अंतराल में हुए थे.


एक बात और ध्यान देने वाली थी कि सीरियल किलर सिर्फ बाराबंकी के गांव में रहने वाली महिलाओं को ही निशाना बना रहा था. पुलिस के लिए इस केस को जल्द से जल्द सुलझाना सबसे बड़ा चैलेंज बन गया था. पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस इस काम में जुट गई. इस साइको किलर को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमें बनाई गईं जिसमें सैकड़ों पुलिसवाले शामिल थे. इन सभी बातो को जोड़ते हुए पुलिस ने इस पैटर्न के हिसाब एक थ्योरी तैयार की.


इसके मुताबिक ये साइको किलर 11 जनवरी को अपना अगला शिकार ढूंढेगा और ये शिकार भी बाराबंकी में ही होना चाहिए. इस थ्योरी के आधार पर बाराबंकी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई.  सैकड़ों लोगों से पूछताछ हुई, लेकिन कुछ भी क्लू नहीं मिल पा रहा था. ग्यारह जनवरी सामने थी. डर ये था कि कहीं एक बार फिर कोई महिला इसके निशाने पर ना आ जाए. लेकिन इस दिन पुलिस को कोई लाश नही मिलती है. 23 जनवरी 2022 हुनहुना गांव, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में सुबह के वक्त खेत में कुछ महिलाएं काम कर रही थीं.


अचनाक उन्हें एक महिला की चीखने की आवाजें आती हैं. सारी महिलाएं उस आवाज की तरफ भागती जहां से आवाजें आ रही थी. वो देखती हैं कि एक शख्स एक महिला को घसीटते हुए खेत की तरफ ले जा रहा था. काफी सारी महिलाओं को अपनी तरफ आता हुआ देखकर वो वो भागने लगता है. महिलाओं की आवाज सुनकर गांव के दूसरे लोग इक्टठा हो जाते हैं और इस शख्स को धर दबोचते हैं. इसके बाद जो खुलासा होता है वो आपकी नींद उड़ाने के लिए काफी होगा.


इस साईको किलर का नाम है अमरेन्द्र रावत इस सीरियल किलर की उम्र महज 24 साल है. बाराबंकी के संडवा भेलू गांव का रहने वाले इस शख्स ने कबूल किया कि इसने चार महिलाओं को अब तक मौत के घाट उतारा है. तीन महिलाओं की लाश तो मिल चुकी है, लेकिन अभी एक महिला का पता नहीं है. यही वो साईको किलर था पुलिस इस शख्स को गिरफ्तार करती है तो पता चलता है कि यही वो साइको किलर था जिसने बाराबंकी में दहशत फैलाई हुई थी.


इस खुंखार साइको किलर जिसने इुजुर्ग महिलाओं को रेप करके मार डाला वो अब सलाखों के पीछे है. जांच में खुलासा हुआ कि इस मानसिक रोगी को पोर्न फिल्मों की लत थी अमरेन्द्र रावत नाम के इस साइको किलर के पास से पुलिस को काफी पोर्न क्लिप्स भी बरामद हुई हैं. महज 24 साल की उम्र में ये ऐसा घिनौना काम कर रहा था जिसकी कल्पना भी रुह कपा दे.


पुलिस का मानना है कि ये मानसिक विकृती है. ये शख्स पिछले कुछ समय से गुजरात के सूरत में रह रहा था और 4 दिसंबर को ही सूरत से बाराबंकी आया था. ये खौफनाक किलर बचपन से ही औरतों से नफरत करता था. खबरों के मुताबिक इसकी मां की बचपन में ही मौत हो गई थी. पिता ने बाद में दो शादियां और की. सौतेली मां इसपर अत्याचार करती थी जिसने इसके दिमाग में घर कर लिया और ये बन गया साइको किलर. अपनी सौतेली मां का गुस्सा ये किलर बुजुर्ग महिलाओं की हत्या व रेप कर उतारता था. 

अधिक खबरें
‘बिग बॉस’ की इस एक्स कंटेस्टेंट के घर हुई चोरी, नौकर 4.5 लाख रूपए लेकर हुआ फरार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:42 AM

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रह चुकी कशिश कपूर इन दिनों चर्चा में है लेकिन इस बार वजह कुछ अलग हैं. उनके अंधेरी स्थित घर में चोरी की वारदात हुई है, जिसमें उनका हाउस हेल्पर 4.5 लाख रूपए लेकर फरार हो गया हैं. एक्ट्रेस ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं.

उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला.. राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार हस्तियों को किया मनोनीत, हर क्षेत्र से जुड़ी है खास पहचान
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:58 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार नई हस्तियों को मनोनीत किया हैं. संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत हुए इस नामांकन में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों को चुना गया हैं. इनमें प्रमुख क्रिमिनल वकील उज्जवल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर शामिल हैं.

अहमदाबाद के जिस विमान हादसे में 241 यात्रियों समेत मारे गये थे 275 लोग, आ गयी उसकी प्रारम्भिक रिपोर्ट
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 3:13 PM

12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के जिस विमान हादसे में 241 यात्री मारे गये थे और इस हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो गयी थी, उसी प्रारम्भिक रिपोर्ट आ गयी है कि यह हादसा किस वजह से हुआ था. 15 पन्नो की जारी रिपोर्ट में विमान के दोनों इंजनों का फेल होना कारण बताया गया है. इतना ही नहीं, जिस समय यह हादसा हुआ था, उसके ठीक

बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 2:13 PM

11-12 जुलाई को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया हैं. इस आयोजन में विश्व स्तर के दिव्यांग एथलीट्स ने भाग लिया है, जो भारत सहित अनेक देशों के लिए गर्व का विषय है.

केदारनाथ से रामेश्वरम तक एक सीध में हैं भगवान शिव के 7 मंदिर.. रहस्य आज भी बना हुआ है रहस्य
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:48 PM

भारत की आध्यात्मिक धरती पर शिव भक्ति की एक ऐसी अद्भुत लकीर मौजूद है, जिसे 'शिव शक्ति रेखा' कहा जाता हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ से लेकर तमिलनाडु के रामेश्वरम तक लगभग 2,382 किलोमीटर की सीधी रेखा पर भगवान शिव के सात प्रमुख मंदिर एक ही देशांतर रेखा यानी 79 डिग्री ईस्ट पर स्थित हैं.