झारखंडPosted at: जुलाई 12, 2025 मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की जतायी सम्भावना
30 से 40 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में अगले 1 से 3 घंटों के अंदर भारी बारिश की सम्भावना जतायी है. मध्यम से भारी बारिश के बीच में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी अलर्ट मौसम विभाग ने जताया है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि कुछ हिस्सों में 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. अतः लोगों से सावधान रहने को भी कहा है. बता दें कि जब से झारखंड में मानसून ने प्रवेश किया है तब से भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून में पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होगी. पूरे देश में जो बारिश हो रही है, वह ला नीना का असर है.