न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- 06 अगस्त को फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की उद्योग उप समिति की बैठक चैम्बर के अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्याश्ता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई. बैठक में 17 से 19 सितम्बर को रांची में होने वाले डिफेन्स एक्सपो पर चर्चा की गई . कहा गया कि किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा व्यापारी इस एक्सपो में सम्मलित हो लाभान्वित हो सकें एवं अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाये . चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी एवं महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखण्ड में डिफेन्स एक्सपो पहली बार होने जा रहा है झारखण्ड के व्यापारियों के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है व्यापारियों को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए. उप समिति चेयरमैन बिनोद अग्रवाल एवं अजय भंडारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में B2B मीटिंग भी रखा गया है जिसमें व्यापारी एवं डिफेन्स का सीधा समन्वय हो सकेगा इसका सीधा लाभ व्यापारियों को उठाना चाहिए. इसके साथ साथ राज्य सरकार से यह मांग की गई कि राज्य सरकार अपने सभी विभागों में सलाहकार समिति बनाये एवं सभी विभागों में स्टेकहोल्डर्स को सम्मिलित किया जाए ताकि स्टेकहोल्डर्स अपने विचार एवं सुझाव सरकार एवं विभाग से सीधा रख सकें | इस बात पर भी चर्चा की गयी कि विभागों द्वारा जो बैठक की सूचना दी जाती है वह बैठक के कुछ घंटे पहले सूचित की जाती है जिससे प्रतिनिधि बैठक में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं विभाग से अनुरोध किया गया कि बैठक की सूचना 2-3 दिन दी जाये.
आज की बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, अमित शर्मा, सदस्य, अरुण खेमका, अरुण छावछारिया, बिनोद तुलस्यान, अमन चौरसिया, सचिन केजरीवाल, सुरेश अग्रवाल, अतुल द्रोलिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे .