गौरब पाल/न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत पांचबढ़िया गांव के प्राचीन शिव मंदिर में सात दिवसीय गाजन पर्व का सोमवार को एकबारी मनाया गया. दोपहर को भोक्ताओं ने तालाब में स्नान कर पुजारी मोंटू महापात्रा ने पूजा करायी. मंदिर तक बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. सोमवार को कई भोक्ता ने कंटी युक्त घास पर लेटकर हठभक्ति दिखायी. फिर सभी भक्तों को कमेटी के द्वारा माला पहनाया गया. उसके बाद मंदिर पहुंचने से 100 मीटर पहले से लेटकर मंदिर तक पहुंचे. मंदिर को पांच बार परिक्रमा करके बिच में आग जलाकर लकड़ी की चौखट में झुलाया गया.उसके बाद भक्तों ने प्रसाद सेवन करके आज के उपवास तोड़े. बताया गया कि कल मंगलवार को मुख्य गाजन उत्सव मनाया जाएगा. मौके पर मेला का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. गाजन उत्सव को सफल बनाने के लिए शंभु प्रधान, गोपाल प्रधान, शंकर प्रधान, सच्चिदानंद प्रधान, कार्तिक तराई, दीपू कुमार, विपद भंजन प्रधान, तरुण प्रधान आदि जुटी थी.