न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: नालंदा जिले के राजगीर में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में होटल संचालक की भी संलिप्तता सामने आई है, जिसने अपराध को अंजाम देने में सहायता प्रदान की थी. राजगीर थाना क्षेत्र में 26 मई को घटित हुई इस घिनौने अपराध के अनुसार, एक नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ राजगीर थाना आई थी. ड्यूटी पर तैनात सीमा कुमारी के अनुसार, 26 मई की संध्या 4 बजे पीड़िता का बॉयफ्रेंड उसे बहला-फुसलाकर राजगीर बाजार स्थित एक होटल ले गया.
राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि होटल में पहले से ही दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे. तीनों मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद होटल मयूर का FSL टीम द्वारा विधिवत निरीक्षण भी कराया गया.
कानूनी कार्रवाई
राजगीर थाना में POCSO Act के अंतर्गत तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता का तत्काल मेडिकल जांच और न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया.
होटल के कमरे को किया गया सील
थानाध्यक्ष के अनुसार 30 मई को घटना में शामिल तीन आरोपियों को गया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गया जी जलाशय के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर होटल के कमरे को आवश्यक जांच हेतु विधिवत सील बंद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधी
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजगीर थाना क्षेत्र के सेवरेज रोड निवासी धर्मेंद्र कुमार का (19) पुत्र नीरज कुमार, राम हरि पिंड निवासी मंगलजीत कुमार का (19) पुत्र सूरज कुमार, शिव स्थान निवासी श्रवण कुमार का (30) पुत्र अभिषेक कुमार एवं एक नाबालिग को पकड़ा गया है.
छापेमारी दल
पुलिस की इस सफल कार्रवाई में शामिल अधिकारियों में डीएसपी राजगीर सुनील कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार, थानाध्यक्ष राजगीर रमन कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, दारोगा सीमा कुमारी शामिल रहे.