न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बैंकमोड रेलवे ओवर ब्रिज का बायां लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा. कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण पथ प्रमण्डल, धनबाद द्वारा सूचित किया गया है कि बैंकमोड़ रेलवे ओवर ब्रीज के मरम्मत कार्य की शुरुआत 10 मई 2025 से की जाएगी. प्रारंभ में श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के बाईं ओर मरम्मत की जाएगी, जिसके कारण बायां लेन अगले आदेश तक बंद रहने वाला हैं.
10 मई 2025 से यातायात में निम्नलिखित परिवर्तन किए जाएंगे-
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकीज, श्रमिक चौक और सुभाष चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने वाले वाहन अब रेलवे ओवर ब्रिज का उपयोग नहीं कर सकेंगे, बल्कि उन्हें रणधीर वर्मा चौक - हीरापुर - बरमसिया पुल - हावड़ा मोटर्स - धनसार चौक के रास्ते जाना होगा. इसके अतिरिक्त, रणधीर वर्मा चौक - हीरापुर - बिनोद नगर - बरमसिया अंडर पास के माध्यम से भी बैंकमोड़ पहुंचा जा सकेगा.