बिहारPosted at: जून 13, 2025 वकील और पेशकर रिकॉर्ड दिखाने के मामले में कोर्ट परिसर में ही आपस में भीड़ गए

न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: दरअसल पूरा मामल मुंगेर किला परिसर स्थित मुंगेर व्यवहार न्यायालय परिसर का है. जहां आज रिकॉर्ड दिखाने के विवाद को लेकर एक कोर्ट के पेशकर और व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता आपस में ही भीड़ गए. जिसके बाद काफी देर तक पूरे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल देखा गया. साथ ही कोर्ट कार्य भी इस कारण काफी देर तक बाधित रहा. वहीं जब यह बात माननीय जिला जज को पता चली तो उन्होंने पुनः मामला को शांत करवाते सभी कोर्ट का निरीक्षण कर न्यायालय में कार्य को शुरू करवाया.
वहीं इस मामले में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिला जज से मुलाकात कर कोर्ट परिसर में हुए सारे घटना क्रम को विस्तृत में अवगत कराया और एक ज्ञापन भी सौंपा. इस मामले में विधिज्ञ संघ मुंगेर की महासचिव रानी कुमारी ने बताया कि रिकॉर्ड दिखाने को ले पेशकार और अधिवक्ता के बीच विवाद खड़ा हुआ था. जिसके दौरान काफी देर तक कोर्ट का कार्य भी बाधित रहा. जिसके बाद जिला जज के आश्वासन के बाद सभी अपने-अपने कार्य पे लौट गए और सारे मामले का जांच का आश्वासन दिया.