संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने शनिवार को रोजगारसेवक और पंचायत सेवक के साथ योजनाओं में तेजी लाने को लेकर बैठक की. इसमें मनरेगा योजनाओं में एमआईएस, नई योजना की स्वीकृति, डिमांड आदि प्रदान करने पर जोर दिया गया. बैठक में पीएम और अबुआ आवास सहित अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वहीं खराब पड़े चापानल को दुरुस्त कराने सहित उससे जुड़ी अन्य शिकायतों के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया गया. जिसमें कृष्णदेव पंडित, प्रदीप पासवान, राजकुमार राम शामिल को किया गया है. जहां मुखिया और कर्मियों को अपने क्षेत्र की पानी और चापानल से जुड़ी समस्याओं को रखने का निर्देश दिया गया है.मौके पर बीपीओ भिखदेव पासवान, बीपीआरओ संजय कुमार, कन्हाई राम, जेई मो रिजवान, अशोक दास, बलदेव दास, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार व कार्तिक विश्वकर्मा समेत कई उपस्थित थे.