झारखंड » गिरिडीहPosted at: मई 24, 2025 गावां थाना क्षेत्र के नाबालिग से प्रेम प्रसंग मामले में पुलिस ने युवक को भेजा जेल
संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को जेल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरना डाबर निवासी कुलदीप यादव पिता राजेन्द्र यादव पर आरोप था कि वह एक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. मामले में गावां थाना में नाबालिग के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया था. वहीं गावां थाना पुलिस नाबालिग की बरामदगी को ले लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस की दबिश को देखते हुए दोनो ने गावां थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. बाद में पूछताछ कर युवक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग को 183 के बयान के लिए गिरिडीह भेज दिया.