मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद में बुधवार की दोपहर शाम में एक महिला का इलाज फर्श पर किया गया, वो भी डॉक्टर की मौजूदगी में यह विडियो जमकर वायरल हो रहा है लोग स्वास्थ्य विभाग की लाचार व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और इस व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं. पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद का है, जहां एक महिला को जमीन विवाद में मारपीट के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में बेड और स्ट्रेचर होने के बावजूद महिला अस्पताल के फर्श पर घंटों पड़ी रही. काफी देर बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आए, डॉक्टर आए और उन्हें बेड पर, स्ट्रैचर न ले जाकर इसका इलाज फर्श पर ही शुरु कर दिया गया. महिला का इलाज डॉक्टर की मौजूदगी में फर्श पर किया गया.
अस्पताल में बेड और स्ट्रेचर होने के बावजूद उनका उपयोग नहीं किया गया. अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर क्यों मरीजों को फर्श पर इलाज करवाना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य आम जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा देना है, बड़े-बड़े अस्पताल खोले जा रहे हैं कहीं कोई मरीज को किसी भी तरह की परेशानी न हो बढ़िया से ईलाज हो सके. लेकिन इस अस्पताल की व्यवस्था देखकर लगता है कि इसमें सुधार की आवश्यकता है. इस घटना से स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े होते हैं.