झारखंडPosted at: जून 08, 2024 जिला प्रशासन ने हथियार वापस ले जाने को किया आदेश, चुनाव के दौरान जमा करवाए थे हथियार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- लोकसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष, स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव संपन्न करवाने को लेकर रांची जिला प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार धारकों से हथियार जमा करवा लिए थे, शांतिपुर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने को बाद जिला प्रशासन ने जमा हथियार को वापस ले जाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है. रांची में लगभग 3417 लाइसेंसधारी हैं जिनमें से 2288 लोगों ने अपना हथियार जमा करवाया था. वहीं 525 को इसकी छूट दे रखी थी. इसके अलावे लाइसेंस जमा नहीं करने वाले 396 लाईसेंसधारियों के लाइसेंस को प्रसासन ने शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 17 के तहत कार्रवाई करते हुए लाइसेंस को रद्द कर दिए थे.