भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड मुख्यालय के नवनिर्मित भवन की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर शनिवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गिरिडीह के निर्देश पर भवन का निरीक्षण किया गया. कार्यपालक अभियंता भोला राम के आदेश पर सहायक अभियंता प्रमोद कुमार और कनीय अभियंता किशोर हाड़ी ने प्रखंड परिसर पहुंचकर प्रमुख कार्यालय, विधायक प्रतिनिधि कार्यालय, सभाकक्ष, आपूर्ति विभाग कार्यालय, वाशरूम, बरामदा और छत सहित अन्य हिस्सों का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान भवन के कई हिस्सों में पानी का रिसाव, छत से प्लास्टर का टूटना और अन्य निर्माण संबंधी खामियां सामने आईं. कनीय अभियंता किशोर हाड़ी ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार भवन का निरीक्षण कर लिया गया है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही विभाग को सौंपी जाएगी. जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.