झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 17, 2025 डिलीवरी बॉय ने बजाया बेल, चिड़चिड़ा कर बाहर निकला शख्स ने चला दी गोली
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंबई के लोवर परेल से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक व्यक्ति ने डिलीवरी ब्वाय पर गोली चला दी. डीलिवरी ब्वाय दवाई लेकर आया था और ऑर्डर देने के लिए बार बार बेल बजा रहा था, इसी बात पर गुस्से में आकर व्यक्ति ने गोली चली दी. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी फोन करके दवाई मंगवाई थी. लड़के ने दवाई लेकर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद था तो उसने बार बार बेल बजाया, इसी बात पर गुस्सा में आकर एयरगन से गोली चला दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी सौरभ ने पुलिस से बताया कि डिलीवरी ब्वाय बार बार बेल बजा रहा था जो कि उसे पसंद नहीं था. इसी पर गुस्सा होकर उसने ये कदम उठाया. इस बात से डीलिवरी ब्वाय काफी सहम सा गया था. एनएम जोशी मार्ग में पुलिस ने मामला दर्ज करवाया, साथ ही आगे की जांच भी की जा रही है. पड़ोसियों का कहना है कि सौरभ जल्द ही गुस्सा हो जाता है, पर उनके इलाके में आज तक किसी तरह की ऐसी घटना नहीं घटी. पड़ोसियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना भी की है.