झारखंडPosted at: अगस्त 17, 2025 ठाकुरगांव में एतिहासिक मनसा पूजा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू. रविवार को ठाकुरगांव में एतिहासिक मनसा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जानकारी के मुताबिक पूरे प्रखंड क्षेत्र में सिर्फ ठाकुरगांव में ही दो मनसा मंदिर है, जिसमें विशेष पूजा अर्चना की गई व दर्जनों बकरों व 100 से अधिक बत्तख व कबूतर की बलि दी गयी. मनसा मां का भव्य व आकर्षक मूर्ति बंगाल के मूर्तिकारों के द्वारा उग्रसेन लहरी की देखरेख में बनवाई गई है जो सभी भक्तों को अपनी और आकर्षित कर रही है. आचार्य पंडित पद्मेश वैद्य के द्वारा सभी धार्मिक अनुष्ठान कराए गए. यजमान के रूप में अमरदीप लहकार शामिल हुए. वहीं दूसरे मंदिर में बंधन लहरी के देखरेख में पूजा अर्चना की गई. मनसा पूजा का इतिहास इस गांव में 110 वर्ष पुराना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलदीप, संदीप, नरेश, प्रशांत समेत गांव के अन्य लोगों की सरहनीय भूमिका रही.