झारखंड » रांचीPosted at: मई 13, 2025 धुर्वा डबल मर्डर मामले में मृतकों की हुई शिनाख्त, खूंटी के रहने वाले हैं दोनों चचेरे भाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः धुर्वा डबल मर्डर मामले में मृतकों की शिनाख्त हो गई है. मृतकों की पहचान खूंटी निवासी खुदी मुंडा (17 वर्ष) और लुक मुंडा (16 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. चचेरे भाइयों की हत्या रांची के धुर्वा में अपराधियों ने अंजाम दिया. शनिवार को मृतक अपने बड़े पापा के निधन की सूचना देने के लिए केटीएम ड्यूक और स्कूटी से हुटार व अन्य गांव के लिए निकले थे. दोनों का मोबाइल ऑफ आने पर खोजबीन की गई थी. जिसके बाद आज रांची के धुर्वा थाना की पुलिस ने बॉडी की पहचान करवाई. फिलहाल धुर्वा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस हत्या की वजह तलाश रही है. मृतक के पास मौजूद बाईक सहित कई समान मिसिंग है. पुलिस लूटपाट की आशंका जता रही है.