झारखंडPosted at: मई 30, 2024 बेटी ने मां को कुल्हाड़ी से मारकर ले ली जान, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के चांडिल से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जहां एक शादी शुदा बेटी ने अपने ही मां की कत्ल कर डाली, जो उसको पाल पोश कर बड़ा किया था. खाना बनाने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद फिर बेटी ने अपनी बुजुर्ग मां लूसी मंझियाइन की हत्या कुल्हाड़ी से कर दी. यह घटना चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया गांव की है. पुलिस ने बेटी को ससुराल में जाकर पकड़ा. फिलहाल उनसे पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार वृद्ध महिला का बेटा विजय हांसदा ने बहन के खिलाफ चांडिल थाना में केस दर्ज कर दिया है. रात करीब 11 बजे विजय हांसदा घर लौटा तो तो उसकी मां घर पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी और उसकी बहन घर से गायब थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम क लिए भेज दिया है. पुलिस मृतिका की बेटी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.