न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में लैंड स्कैम के आरोपी रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की क्रिमिनल रिट पर सुनवाई अब 2 अप्रैल को होगी.
न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें छवि रंजन और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने बहस के लिए समय देने का अनुरोध किया हैं. कोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए नई तारीख निर्धारित की है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी
बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु में सेना की अधिगृहीत भूमि की खरीद-फरोख्त से संबंधित मामले में ईडी ने पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, प्रसिद्ध व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, और जमीन के कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान, मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया जा चुका हैं. जिस पर अदालत ने संज्ञान लिया है. छवि रंजन ने अपनी याचिका में ट्रायल कोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान को चुनौती दी है, उनका कहना है कि उनके खिलाफ बिना अभियोजन स्वीकृति के ट्रायल चलाना न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है.