Thursday, May 8 2025 | Time 07:18 Hrs(IST)
  • काले धुएं ने पोप चयन के पहले दिन का अंत दर्शाया, जानें इसका मतलब
  • Jharkhand Weather Update: अब कूल-कूल मौसम जाइए भूल! झमाझम बारिश के बाद झुलसाएगी लू, 10 से 13 मई तक इन जिलों में हीट वेव अलर्ट
झारखंड


ससुराल जाने से इनकार करने पर पत्नी की हत्या मामले में 14 मई को आएगा कोर्ट का फैसला

ससुराल जाने से इनकार करने पर पत्नी की हत्या मामले में 14 मई को आएगा कोर्ट का फैसला

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: ससुराल जाने से महिला के इनकार करने पर चाकू से गोदकर कर हत्या दी गई थी. मामले में 14 मई को कोर्ट का फैसला आयेगा. मामले में महिला के पति आसिफ अंसारी उर्फ कारू आरोपी है. आरोपी का बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. हत्या का मामला 9 अप्रैल 2022 की अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर महिला के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराया था. 
 
प्राथमिकी के अनुसार कडरू निवासी शहनाज परवीन की शादी पहाड़ी टोला निवासी आसिफ अंसारी के साथ 3 मार्च 2022 को हुई थी. शादी के 4-5 दिन सुसराल में रहने के बाद शहनाज परवीन अपने पिता के घर में रह रही थी. शहनाज के परिवार वाले ईद के बाद सुसराल भेजने की सोच रहे थे. 
 
9 अप्रैल 2022 को रात 9 बजे महिला के पति आसिफ अंसारी अपनी पत्नी को लेने पहुंचां और ससुराल चलने को बोलने लगा. जब पत्नी ने ईद के बाद चलने की बात कहकर मना किया तो पति भड़क गया और कमर से चाकू निकलकर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई. जिसे आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वही, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ससुराल वालों को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया था.
 
 
 
 
अधिक खबरें
रिम्स की एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़खानी, आरोपी फरार
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 9:48 PM

रिम्स की एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़खानी की गई. घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है. रिम्स प्रबंधन ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे गंभीरता से लिया. निदेशक की अध्यक्षता में डीन स्टूडेंट वेलफेयर, अपर चिकित्सा अधीक्षक, चर्म रोग विभागाध्यक्ष, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं छात्रों के साथ बैठक हुई. निदेशक ने अपर चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी बरियातू थाना को दी जाए. घटना वाले स्थान पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी से गैरहाजिर सुरक्षा जवानों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

डोरंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 9:38 PM

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मकान मालिक का परिजन ही निकला. किराएदार की बच्ची के साथ आरोपी ने गन्दी हरकत की थी. मामले में शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बच्ची की मां मकान मालिक के परिजनों के भरोसे ही बच्ची को उनके पास छोड़कर काम पर जाती थी. जिसका फायदा उठा आरोपी ने बच्ची को बनाया शिकार.

भारतीय सेना पर भारतीयों को गर्व है: सुधीर श्रीवास्तव
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 8:37 PM

पाकिस्तान को घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने पर अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा है कि भारतीय सेना पर हम सब भारतीयों को गर्व है. श्रीवास्तव ने बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमारे पर्यटक साथियों को मार गिराया था और सभी का शव 23 अप्रैल को उनके घर पहुंचा था और उस दिन से ठीक तेरहवीं (तेरही) के दिन भारत ने पाकिस्तान और पी ओ के में घुसकर आतंकियों का सफाया किया. ऑपरेशन सिंदूर से हम उन सभी माताओं और बहनों के कलेजा को ठंडक पहुंचा होगा जब उनके प्रियजन के तेरही के दिन ही उनके प्रियजन का मौत का बदला लिया गया.भारतीय सेना का जितना भी प्रशंसा किया जाए वह कम है आज का नया भारत और सेना पर पूरे भारत वासी झूम रहे हैं.

DGP अनुराग गुप्ता ने की Onshore Security Coordination Committee की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 8:30 PM

आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड की अध्यक्षता में 23वीं Onshore Security Coordination Committee (OSCC) की बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में ओएनजीसी, आईओसीएल एवं गेल के झारखण्ड में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में समस्या, समाधान एवं आपसी समन्वय से संबंधित बातों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

सीआरपीएफ जवान के शव पैतृक गांव चपुवाडीह पहुंचते ही गांव हुआ गमगीन, पूरा गांव में शोक की लहर
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 8:20 PM

सीआरपीएफ जवान कालेश्वर दास की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी.. आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चपुआडीह लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई.. सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें सलामी दी और श्रद्धांजलि अर्पित की. द्वितीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार यादव और सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह ने उन्हें सलामी दी.