झारखंड » खूंटीPosted at: जुलाई 06, 2025 तेज रफ्तार टेम्पो की चपेट में आए व्यक्ति की हालत गंभीर, रिम्स किया गया रेफर
अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
तमाड़/डेस्क: तमाड़ थाना क्षेत्र के खुंटी पथ पर स्थित तमाड़ बाजार में एक तेज रफ्तार टेम्पो की चपेट में आने से जाहिर टीकर निवासी गोपाल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोपाल मुंडा सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात टेम्पो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. टक्कर के कारण गोपाल मुंडा सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए.
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. हालांकि, एम्बुलेंस की उपलब्धता न होने के कारण समाचार लिखे जाने तक घायल गोपाल मुंडा तमाड़ अस्पताल में ही भर्ती थे. घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है और लोग प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.