Wednesday, Jul 23 2025 | Time 02:49 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


बडपोस के बड़ा तालाब में बना चैक डैम से खेती में बना आफत

बडपोस के बड़ा तालाब में बना चैक डैम से खेती में बना आफत
न्यूज़11 भारत

मनोहरपुर/डेस्क: क़ृषि क्षेत्र मे सिचाई सुविधा को लेकर सरकारी योजना से कृषको को लाभ पहुंचाने को लेकर नाले, तालाब मे चेक डैम, केनाल का निर्माण कराया जाता हैं ताकि कृषक सुविधा ले अच्छी खेती कर सकें. लेकिन मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ढीपा पंचायत के बड़पोस गाँव का बड़ा तालाब पे बना ( बांद )चेक डैम रायडीह गाँव व बड़पोस गाँव के पूर्वी छोर के लगभग 40 किसानों को सिचाई सुविधा ना देकर उन्हें बरसात मे क़ृषि से ही वंचित कर दिया जा रहा.

 

बरसात मे तालाब का पानी निकासी नहीं होने से तालाब के पानी से लगभग 40 किसानों का तालाब किनारे का लगभग 20 एकड़ क़ृषि भूमि जालमग्न हो जाता हैं. किसानो के पास आंसू बहाने के अलावे कोई रास्ता नहीं रहा जाता हैं. यंहा के किसान पिछले चार -पांच सालों से इस हालत से गुज़ार रहे हैं. किसान अपने इस समस्या को लेकर निचे से ऊपर तक के पदाधिकारी ,विधायक, सांसद से भी फरियाद लगाया पर नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा. किसी ने यंहा के किसानों के हित मे कोई सार्थक कदम तक नहीं उठाया गया. सब दरवाजे से निराश लौटने के बाद अब प्रभावित किसान उग्र मुद्रा मे आ गए हैं. इस संबंध में किसानो क़ि ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने मनोहरपुर बीडीओ, सीओ से मुलाक़ात कर अपनी समस्या बताया था.

 

बड़पोस बांद के ओवर फ्लो गेट क़ि लेवल को नीच करवाने क़ि मांग किया है. जिसपे प्रशासन क़ि और से बांद का पानी निकासी कर पानी का लेवल काम करने को लेकर चार दिन का समय दिया गया है. इधर किसानों का कहना है क़ि चार दिन मे बड़पोस बांद के पानी से उनका खेत मुक्त नहीं किया जाता है तो पांचवे दिन वे बांद का ओवर फ्लो गेट तोड़ कर बड़पोस बांद का पानी काम करने का काम करेंगे ताकि बांद के पानी मे डूबा उनका खेत पानी से मुक्त हो वे भी इस बार धान क़ि खेती कर सकें.

 

 


 

अधिक खबरें
बहरागोड़ा में अबुआ आवास योजना अंतर्गत पूर्ण आवासों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 6:55 PM

बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवासों के गृह प्रवेश हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक समीर मोहंती व उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने कुल 21 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नए आवास की चाबी एवं उपहार भेंट किए। इसी क्रम में ग्राम पंचायतों में भी संबंधित लाभुकों द्वारा स्थानीय रीति-रिवाज, नारियल फोड़ने एवं फीता काटने की परंपरा के साथ विधिवत गृह प्रवेश किया गया.

भूतिया पंचायत के बांस क्लस्टर में डीसी का औचक निरीक्षण:
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 7:33 PM

भूतिया पंचायत अंतर्गत जुगिसोल में संचालित अंजनिया बंबू प्लांट का सोमवार को जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने औचक निरीक्षण किया. महिलाओं ने पारंपरिक रीति से उनका स्वागत किया और पत्तों से बनी टोपी पहनाकर अभिनंदन किया. लेकिन प्लांट की आंतरिक स्थिति और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर डीसी ने गहरी नाराजगी जताई.

टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स का आयोजन
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 6:04 PM

बहरागोड़ा के तारापद डीएवी पब्लिक स्कूल में क्लस्टर लेवल पर डीएवी जोन एल के आठ विद्यालयों से कुल 180 छात्र -छात्राओं ने कबड्डी और ऐरोबिक्स नृत्य का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.डीएवी चिड़िया,नोमामुंडी,झिकपानी,गुवा,बुडू, बिष्टुपुर और डीएवी एनआईटी ने भाग लिया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री

बांग्ला पंजिका के अनुसार सावन महीने की पहली सोमवारी पर बहरागोड़ा के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 4:41 PM

सावन माह की बंगाली समुदाय का पहली सोमवारी पर बहरागोड़ा क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान हर-हर महादेव की जयघोष से शिवालय गूंजने लगे. सोमवारी के अवसर पर लोगों ने शिवालयों में जलाभिषेक के साथ रूद्राभिषेक भी किए. तीन राज्यों की त्रिवेणी पर बसा पौराणिक शिव मंदिर चित्रेश्वर श्रद्धालुओं से गुलजार हो उठा.

बडपोस के बड़ा तालाब में बना चैक डैम से खेती में बना आफत
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:16 AM

क़ृषि क्षेत्र मे सिचाई सुविधा को लेकर सरकारी योजना से कृषको को लाभ पहुंचाने को लेकर नाले, तालाब मे चेक डैम, केनाल का निर्माण कराया जाता हैं ताकि कृषक सुविधा ले अच्छी खेती कर सकें. लेकिन मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ढीपा पंचायत के बड़पोस गाँव का बड़ा तालाब पे बना ( बांद )चेक डैम रायडीह गाँव व बड़पोस गाँव के पूर्वी छोर के लगभग 40 किसानों को सिचाई सुविधा ना देकर उन्हें बरसात मे क़ृषि से ही वंचित कर दिया जा रहा.