न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: क़ृषि क्षेत्र मे सिचाई सुविधा को लेकर सरकारी योजना से कृषको को लाभ पहुंचाने को लेकर नाले, तालाब मे चेक डैम, केनाल का निर्माण कराया जाता हैं ताकि कृषक सुविधा ले अच्छी खेती कर सकें. लेकिन मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ढीपा पंचायत के बड़पोस गाँव का बड़ा तालाब पे बना ( बांद )चेक डैम रायडीह गाँव व बड़पोस गाँव के पूर्वी छोर के लगभग 40 किसानों को सिचाई सुविधा ना देकर उन्हें बरसात मे क़ृषि से ही वंचित कर दिया जा रहा.
बरसात मे तालाब का पानी निकासी नहीं होने से तालाब के पानी से लगभग 40 किसानों का तालाब किनारे का लगभग 20 एकड़ क़ृषि भूमि जालमग्न हो जाता हैं. किसानो के पास आंसू बहाने के अलावे कोई रास्ता नहीं रहा जाता हैं. यंहा के किसान पिछले चार -पांच सालों से इस हालत से गुज़ार रहे हैं. किसान अपने इस समस्या को लेकर निचे से ऊपर तक के पदाधिकारी ,विधायक, सांसद से भी फरियाद लगाया पर नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा. किसी ने यंहा के किसानों के हित मे कोई सार्थक कदम तक नहीं उठाया गया. सब दरवाजे से निराश लौटने के बाद अब प्रभावित किसान उग्र मुद्रा मे आ गए हैं. इस संबंध में किसानो क़ि ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने मनोहरपुर बीडीओ, सीओ से मुलाक़ात कर अपनी समस्या बताया था.
बड़पोस बांद के ओवर फ्लो गेट क़ि लेवल को नीच करवाने क़ि मांग किया है. जिसपे प्रशासन क़ि और से बांद का पानी निकासी कर पानी का लेवल काम करने को लेकर चार दिन का समय दिया गया है. इधर किसानों का कहना है क़ि चार दिन मे बड़पोस बांद के पानी से उनका खेत मुक्त नहीं किया जाता है तो पांचवे दिन वे बांद का ओवर फ्लो गेट तोड़ कर बड़पोस बांद का पानी काम करने का काम करेंगे ताकि बांद के पानी मे डूबा उनका खेत पानी से मुक्त हो वे भी इस बार धान क़ि खेती कर सकें.