Wednesday, Jul 23 2025 | Time 02:45 Hrs(IST)
झारखंड


बांग्ला पंजिका के अनुसार सावन महीने की पहली सोमवारी पर बहरागोड़ा के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बांग्ला पंजिका के अनुसार सावन महीने की पहली सोमवारी पर बहरागोड़ा के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

गौरव पाल/न्यूज़11 भारत


बहरागोड़ा/डेस्क: सावन माह की बंगाली समुदाय का पहली सोमवारी पर बहरागोड़ा क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान हर-हर महादेव की जयघोष से शिवालय गूंजने लगे. सोमवारी के अवसर पर लोगों ने शिवालयों में जलाभिषेक के साथ रूद्राभिषेक भी किए. तीन राज्यों की त्रिवेणी पर बसा पौराणिक शिव मंदिर चित्रेश्वर श्रद्धालुओं से गुलजार हो उठा. पहली सोमवार को चित्रेस्वर शिबलिंग में एक हजार आठ बेलपत्र से विशेष पूजा की गई. भगवान शंकर को जलाभिषेक के लिए तीन राज्य के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.


हर हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. मंदिर में जलाभिषेक के लिए कमेटी द्वारा अरघा सिस्टम से व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर बरसोल पुलिस बल भी बहाल की गई है.सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था. देखते ही देखते बरसोल के तमाम शिब मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लग गई. कतार बद्ध होकर श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया. चित्रेस्वर मंदिर के पुजारी दीपक सतपति व स्वपन सतपति समेत अन्य पूजा कराने में व्यस्त रहे. 


विधायक माननीय समीर मोहंती ने बहरागोड़ा स्थित प्राचीन चित्रेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. पूजा के उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की और क्षेत्र की समस्याओं को जाना.


मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,जीतू राउत,पप्पू राउत,रिंकू माईती,राहुल बाजपेई, जादूपति राणा, कुना घोष,सीमांत भुइया,सुजीत दास,प्रणव बेरा, गावला दत्त,तीर्थों घोष,आदि उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: पलामू प्रमंडलीय बेतला में कांग्रेस पार्टी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा: बिट्टू पाठक


 

अधिक खबरें
1 अगस्त से आहूत झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के लिए मंत्रियों को बांटे गये काम
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 11:05 PM

झारखंड का विधानसभा सत्र आगामी 1 अगस्त से आहूत है, इस विधानसभा सत्र के लिए राज्य के मंत्रियों के बीच उनके कार्यों का बंटवारा कर दिया गया. मंत्रियों को बांटे गये कार्य इस प्रकार हैं-

झारखंड सचिवालय सेवा के प्रशाखा अधिकारियों तबादला, अधिसूचना जारी
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:45 AM

झारखंड सचिवालय सेवा अंतर्गत प्रशाखा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. मंगलवार को विभागीय स्थापना समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसकी सूची निम्न प्रकार है-

चाय दुकान के संचालक को अचानक हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला, हुए घायल
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:26 PM

बरमसिया ओपी क्षेत्र के हाबुली मोड़ पर चाय दुकान के संचालक इसी ओपी क्षेत्र के अड़ीता गांव निवासी 55 वर्षीय मिठू सिंह पर हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला कर घायल की गया है. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा उसे तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में इलाज के लिए पहुंचाया गया. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. जब घायल अपने दुकान पर था. इसी क्रम में पहुंचे कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर बहस करते हुए उसपर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मिठू के सिर समेत अन्य अंगों पर गंभीर चोट लगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनक्यारी जाने के क्रम में पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी को घटना की जानकारी मिट्ठू सिंह ने दिया.

झारखंड के विकास को लेकर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठकें, पर्यटन और उच्च शिक्षा सकारात्मक संवाद
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 10:22 PM

झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने राज्य के विकास समेत कई मुद्दों पर दिल्ली में केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मुलाक़ात की और उनके साथ सार्थक संवाद भी किया. मंत्री ने इन बैठकों में पर्यटन, शहरी आधारभूत ढांचा तथा उच्च शिक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखाव

बोकारो स्टील प्लांट बड़ा हादसा, मजदूर काम करते समय लोको चढ़ जाने से गंभीर रूप से घायल, कटा हाथ
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 9:58 PM

बोकारो स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे में मजदूर का बाया हाथ कट गया है. SMS -1 में काम के दौरान यह हादसा हुआ. घायल मजदूर स्वास्तिक इंटरप्राइजेज में काम करता था. वह लोको को डी कपल कर रहा था. इसी दौरान उस पर लोको उस पर चढ़ गया. ठेका मजदूर का नाम