Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


लाँच हुआ 50 mp वाला सबसे सस्ता फोन जानिए कितनी है कीमत!

लाँच हुआ 50 mp वाला सबसे सस्ता फोन जानिए कितनी है कीमत!

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- चीन ने एक बार फिर 10,000 का एक स्मार्टफोन लाँच किया है. जिसकी कीमत दस हजार रुपए से भी कम बताई जा रही है. फीचर की बात करें तो 50MP के प्राईमरी कैमरा के साथ-साथ फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है. वीवो कंपनी की लेटेस्ट फोन वाई सीरीज का हिस्सा बताया जा कहा है. कंपनी ने इस फोन को दस हजार से भी कम के कीमत में लाँच कर दिया है. भारत में Vivo Y18 लाँच किया गया है, जो हाल में लाँच हुए Vivo Y18e  से बेहतर वर्जन बताया जा रहा है. इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. 





 

कितनी है कीमत?    

इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लाँच किया गया है, जिसका बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज का है औऱ इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है. वहीं 4GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है. इसे आप Vivo eStore से ले सकते हैं.

 
अधिक खबरें
अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देना होगा चार्ज, यह नया नियम आने वाला है
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 7:45 AM

फोन नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग ने साइबर सुरक्षा के नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा हैं. 24 जून को फाइल किए गए साइबर सुरक्षा नियमों के नए ड्राफ्ट के अनुसार, फोन नंबर वेरिफिकेशन के लिए एक नया प्लेटफार्म बनाने की भी सिफारिश की गई हैं.

प्राइवेसी है खतरे में, 99 रुपए में Telegram बॉट बेच रहा है आपकी पर्सनल डिटेल
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 11:02 AM

ऐप्स यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन क्या वाकई सारे दावे सच होते हैं. लोगों की सेफ्टी के लिए ऐप में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर दिया जाता है लेकिन क्या इस फीचर को ऑन करने के बाद डिजिटल दुनिया में सेफ हैं? आपको अगर लगता है हां, तो हाल ही में सामने आई रिपोर्ट जरूर पढनी चाहिए.

अब कॉल करने पर अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी, जानें वजह
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:47 AM

बीते कुछ हफ्तों से आप जब भी किसी को कॉल करते होंगे तो अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर अपराध से जुड़े चेतावनी भरे मैसेज सुनते थे. यह कॉलर ट्यून किसी को कॉल करने वक्त सुनाई देती थी और रिंगटोन की जगह एक रेकॉर्डेड मैसेज बजता था. अब से यह कॉलर ट्यून बंद कर दी गई हैं.

Netflix के इस फैसले से दुखी हुए यूजर्स, नहीं खेल पाएंगे  15 जुलाई के बाद ये गेम्स
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:11 AM

फिल्में और वेब सीरिज देखने के अलावा अगर आप भी Netflix पर मोबाइल गेम खेलना पसंद करते है तो आपके लिए एक जरुरी अपडेट हैं. अगले महीने से नेटफ्लिक्स पर खेले जाने वाले 20 मोबाइल गेम्स को हटाया जा रहा हैं. ऐसे में आपको अपनी फेवरेट गेम को भी अलविदा कहना पड़ सकता हैं.

रोबोट चलेगा बिना इंटरनेट! गूगल का नया AI मॉडल कपड़े तह और बैग खोलने जैसे काम करेगा
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 8:08 AM

गूगल DeepMind ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल पेश किया है, जिसका नाम Gemini Robotics On-Device है. यह मॉडल खासतौर पर रोबोट्स के लिए तैयार किया गया है, और सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है. यानी अब रोबोट्स को काम करने के लिए क्लाउड या वाई-फाई से जुड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.