न्यूज11 भारत
गढ़वाः जिलें में स्थापित अन्नरज डैम की सूरत अब बदल रही है. बता दें, पर्यटन विभाग की ओर से जिले में कई निर्माण कार्य चल रहा है. जगह-जगह पर यात्री शेड, टी-स्टॉल, कैंटीन निर्माण समेत कई निर्माण कार्य कराए जा रहे है. वहीं जिले में सड़क निर्माण कार्य के बाद गार्डवाल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. हालांकि हैरानी और लोगों को चिंता करने वाली बात यह है कि मानसून के आते ही भारी बारिश के बावजूद डैम के जलस्तर में कोई वृद्धि नहीं हुआ है.
गढ़वा जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर यह अन्नराज डैम स्थित है. बारिश के होते ही इन दिनों इसकी खूबसूरती देखते बन रही है. चारों तरफ पहाड़ों और पेड़-पौधों से घिरा होने के कारण यह डैम पर्यटकों को खूब लुभाती है यहां छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी और झारखंड के अन्य जिलों के पर्यटक इस जगह पहुंचते है और यहां की प्रकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते है.
पर्यटन विभाग की ओर से इस क्षेत्र को और विकसित किया जा रहा है ताकि यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहे. साथ ही इस जगह को आकर्षक बनाने के लिए जगह-जगह यात्री शेड बनाए जा रहे है टी-स्टॉल, कैंटीन का निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है वहीं सड़कों को नेशनल हाइवे से जोड़ा जा रहा है ताकि पर्यटकों को यहां पहुंचने मे कोई भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
मानसून के आते ही राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. हालांकि इतनी भारी बारिश के बावजूद गढ़वा जिले में स्थित इस डैम में पानी स्तर की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. यह चिंता का विषय बन गया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों का कहना है यह बहुत ही रामणिक जगह है हमलोग यहां घूमने आये है और यहां का पर्यावरण देखकर काफी अच्छा लग रहा है.