विकास कुमार/ न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता अभियान जारी है, इस कड़ी में गुरुवार को प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के हुसैनाबाद ईकाई द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थिति में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, इसकी शुरुआत अनुमंडल मैदान से की गयी, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ विनेश कुमार ने कहा कि विभाग के निर्देश पर जागरूकता अभियान जारी है, इसके लिए सबको जागरूक होना होगा. बच्चों द्वारा यह अभियान कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि जागरूकता व दवा ही इससे बचने का उपाय है.
जागरूकता अभियान में सर्वोदय विद्या भारती, राज पब्लिक स्कूल, समता स्कूल हुसैनाबाद, श्री माँ बाल विकास विद्यालय, ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल, सतीष राज पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल, पैराडाइज इंग्लिश इंग्लिश स्कूल,शिशु विद्यालय इंटवा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल,न्यू विवेकानंद पब्लिक स्कूल आदि स्कूल के बच्चे व प्रतिनिधि शामिल हुये. जागरूकता अभियान में शामिल बच्चे छतरपुर रोड, जेपी चौक, मुख्य बाजार रोड, पटेल चौक, मधुशाला रोड, गांधी चौक समेत मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुये जागरूकता नारे लगा रहे थे. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विभूति कुमार, अमित कुमार, डॉ. जीतेन्द्र प्रसाद, समता स्कूल के निदेशक डॉ अक्षय कुमार चौहान, डॉ निरंजन प्रसाद, कुंदन कुमार तिवारी, विनय कुमार सिंह, राजकुमार, बबलू कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार तिवारी, रंजित कुमार, जयराम राम, दिलीप कुमार पाल,आशिष कुमार, कुश कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षक मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के झामुमो जिला संपर्क कार्यालय में शोकसभा में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि