न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली के सड़कों से एक वीडियो वायरल हो रही है जहां एक पाकिस्तानी नागरिक औऱ उसकी गर्लफ्रेंड को रात करीब साढ़े 12 बजे कार सा बीच सड़क पर ही उतार दिया. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से कैब ड्राइवर व यात्री के बीच बकझक हो रही है. स्थित इतनी बिगड़ चुकी होती है कि कैब ड्राईवर को उन दोनों यात्री को बीच सड़क पर ही उतारना पडता है. दिल्ली के किस इलाके की ये खबर है इसकी तो अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. 17 सेकेंड के इस वीडियो को आप साफ तौर पर देख सकते कि किस तरह से दोनों के बीच बहस हो रही है. सोशल मीडिया के एक्स पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है.
बता दें कि कार में बैठा यात्री एक पाकिस्तानी शख्स था, जो शायद हिन्दुस्तान के बारे में भला बुरा कह रहा था. पाकिस्तानी भी अपने बात पर अड़ गया कि उसने किसी भारतीय को गाली नहीं दी है. उसने कहा कि वे सिर्फ दिल्ली वालों को मौकापरस्त कह रहे थे. ड्राईवर ने पहले तो यात्री को समझाने का प्रयास किया फिर जब बात नहीं बनी तो ड्राईवर ने बीच रस्ते में ही यात्री को छोड़ दिया. इसके बाद बी कुछ देर तक दोनों में बहसा बहसी होते रहा , फिर कार में बैठे लोगों ने कहा कि देखो ये मोदी का भारत है यहां देर रात किसी को भी बीच सड़क पर उतार दिया जाता है.