न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली पुलिस ने बताया कि, शाम के करीब साढ़े चार बजे लाल किले के पीछे वाले कब्रिस्तान में रूसी दूतावास की महिला कर्मचारी तस्वीरें ले रही थी, तभी एक शख्स वहां आकर उस महिला का फोन लेकर भाग गया. विदेशी महिला तुरंत कश्मीरी गेट थाने पहुंची. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने वहां पर किसी भी तरह का बयान नही दिया बस कहा कि, वह घटना के बारे में पुलिस को ईमेल भेजेगी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस छान-बिन में जुट गयी है .
पुलिस ने बताया कि, इस मामले को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 304 (2)/3/5 (छीनना) के तहत केस दर्ज की गयी है. पुलिस ने जब मौका-ए-वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा तो उसमें एक संदिग्ध की पहचान की गई है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने बताया कि विदशी महिला के साथ इस वारदात का पता लगाने के लिए टीम गठित की गयी है. आरोपी को जल्द ही पकड़ा जायेगा और उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.