न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नागपुर में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. कोराडी स्थित महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान में निर्माणाधीन गेट अचानक गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. इस हादसे में 17 मजदूर घायल हो गए है, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब गेट का एक बड़ा हिस्सा बिना किसी चेतावनी के ढह गया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए. थोड़ी ही देर में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीम भी पहुंची और मलबा हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया. घायल सभी मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जिला कलेक्टर विपिन इतांकर और डिप्टी कमिश्नर निकेतन कदम खुद घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
NDRF का बयान
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर कृपाल मुले ने बताया कि जब उनकी टीम पहुंची, तब ढांचा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सभी घायल मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है और कोई भी मलबे में फंसा नहीं मिला. टीम ने डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी ली, लेकिन अभी भी मलबा पूरी तरह साफ होना बाकी हैं. अधिकारियों का कहना है कि गेट गिरने की असली वजह जानने के लिए विशेषज्ञों की टीम जल्द ही घटनास्थल का निरीक्षण करेगी.