न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड में रांची से गिरिडीह आ रही यात्रियों से भरी बाबा सम्राट बस शनिवार (5 अगस्त) रात करीबन 9 बजे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बराकर नदी में लगभग 50 फीट नीचे गिरी थी. इस दर्दनाक घटना में 4 लोगों की मौत जबकि 20 लोगों की घायल होने की खबर सामने आई थी. दुर्घटनाग्रस्त इस बस के सारे दस्तावेजों की जांच प्रशासन ने शुरु कर दी है. इसके लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. जो दुर्घटनाग्रस्त बस के इंश्योरेस, अप-टू-डेट टैक्स, फिटनेस, प्रदूषण और परमिट आदि की जांच करेगी.
प्रशासनिक हादसा के बाद दुर्घटनाग्रस्त बाबा सम्राट बस के दस्तावेजो को खंगाला जा रहा है. ऐसी चर्चा है कि बस स्कूटर के इंश्योरेस के कागजात पर चलाई जा रही थी. हालांकि, प्रशासन ने इसपर अभी तक कोई पुष्टी नहीं की है. इसकी अभी जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस बस का रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त 2018 में हुआ. इंश्योरेस भी 2024 तक है. प्रदूषण और फिटनेस अपडेट है. क्वार्टरली टैक्स भी जमा किया जा रहा है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि बस हादसे के मामले में जांच कमेटी बना दी गई है. जिसमें डीटीओ, एमवीआइ, डीएसपी और एसडीओ इस हादसे की जांच कर रिपोर्ट को सौंप देंगे.
अनियंत्रित होकर बराकर नदी में गिरी थी बस
आपको बता दें, 5 अगस्त (शनिवार) को देर शाम रांची से गिरिडीह जा रही रही वातानुकूलित आलीशान (सम्राट) बस अनियंत्रित होकर बराकर नदी में गिर गई थी. जिसमें 4 लोगों के मौत होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर पीरटांड़ के पास बराकर नदी में पुल से नीचे गिरी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था. इस हादसे में 19 से अधिक यात्री घायल हो गए है जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए अगल-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बाइक सवार को बचाने के चक्कर नियंत्रित खो गया था चालक- बस मालिक
इधर, बराकर नदी में अनियंत्रित होकर गिरी बस के मालिक ने बताया कि बस रांची के सरकारी बस स्टैंड से दोपहर के करीब दोपहर 03:45 बजे गिरिडीह के लिए निकली थी. उन्होंने आगे बताया कि रांची से 11 यात्री बस में सवार हुए थे. इसके बाद बूटी मोड़ के पास से तीन यात्री बस में चढ़े थे. वहां से कुल 14 यात्रियों को लेकर बस आगे बढ़ी थी. बाकी पैसेंजर रास्ते में चढ़े होंगे. बस मालिक ने बताया कि बस दुर्घटना की जानकारी किसी ने उन्हें दी थी कि बाइक सवार को बचाने के क्रम बस चालक आनियंत्रित हो गया और बस पुल से नीचे बराकर नदी में गिर गई. उन्होंने कहा कि घटनाक्रम की जानकारी बस चालक की ठीक से बता सकता है. फिलहाल बस चालक भी घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.