प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: नई नवेली दुल्हन पति को छोड़कर प्रेमी संग रहने को तैयार हो गयी. उसने खुद आवेदन लिखकर दिया. वह अपने प्रेमी संग ही रहेगी और भविष्य में तालाक आदि के कागजात पर स्वेच्छा से हस्ताक्षर करेगी. सदर थाना पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में दुल्हन को प्रेमी के घर छोड़ दिया. विदित हो कि दुल्हन शादी के डेढ़ माह बाद ही प्रेमी संग फरार हो गई थी. घरवालों ने बहुत खोजबीन की, तब जाकर जानकारी मिली की लड़की अपने प्रेमी संग फ़रार हो गई. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के नूरा निवासी और सुदामा पांडेय की पुत्री सोनाली पांडेय का विवाह सिलाडीह, बरकट्ठा निवासी सुनील पांडे के पुत्र अंकित पांडेय के साथ बड़े इसी साल अप्रैल महीने में हुआ था. लड़की पिछले 12 मई को हज़ारीबाग़ अपने मायके एग्जाम देने का नाम पर आयी. फिर 20 मई को पूर्णिया बिहार के मारांग थाना क्षेत्र के निवासी अजय सिंह के पुत्र रामविलास सिंह के साथ रफू चक्कर हो गयी. लड़की की मां ने लोहसिंघना थाना में एक शिकायत दर्ज करायी थी. बाद में बिहार पुलिस के सहयोग से लड़की को राहुल सिंह के घर पूर्णिया से बरामद किया गया था. तब लड़की ने मरंगा थाना, पूर्णिया में एक साझा बयान देकर कहा था कि वह राहुल के साथ रहेगी. लेकिन, एक सप्ताह बाद लड़की पुनः अपने पिता के घर दबाव में आ गई और दोनों पक्ष के बीच एक सामाजिक पंचायत हजारीबाग में हुई. जिसमें दोनों का पक्ष के क़रीब 60 लोग शामिल हुए.
इसमें यह तय हुआ कि लड़की का आचरण पांच माह तक लड़का पक्ष देखेगा. उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. फिर पंचायत के निर्णय के बाद लड़की अपने मायके में रहनी लगी. अचानक लड़के के पिता को एक नंबर से कॉल करके सूचना दी कि लड़की सोनाली के पीछे आपलोग दिमाग़ ना लगाएं.वह अपनी मर्ज़ी से राहुल के साथ है और अब वह वहीं रहेगी. लोहसिंहना थाना प्रभारी संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि करते कहा कि मंगलवार को लड़की और लड़का दोनों आए थे. दोनों बालिग है. उन्हें सदर थाना प्रभारी के पास भेजा गया है. काउंसलिंग कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन बाद में लड़की से लिखित आवेदन लिया गया. जिसमें उसने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही. बाद में पुलिस अभिरक्षा में उसे प्रेमी के घर भेज दिया गया।