संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह पंचायत स्थित भागलपुर गांव में मंगलवार की रात करीब 9 बजे एक युवक का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का नाम टिंकू यादव पिता राजकुमार यादव 30 वर्ष था. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. एक सप्ताह पूर्व मृतक की पत्नी बबिता देवी के साथ गोतनी व भैंसुर ने मारपीट की थी. इसके बाद टिंकू यादव विवाद सलटाने के लिए दिल्ली से घर लौटा था. लौटने के बाद भाई व भाभी के कहने पर पत्नी के साथ भी मारपीट कर रहा था. दो दिन पूर्व बबिता देवी के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गई इसके मायके इसी थाना क्षेत्र के नीमाडीह में सूचना दे दी गई कि बबिता देवी की मौत हो गई है. बबिता देवी के मायके वाले जब भागलपुर पहुंचे तो देखा कि बबिता देवी बेहोश पड़ी हुई है.
इसके बाद मायके वाले सोमवार को बबिता देवी को उसके एक बच्चे को साथ लेकर निमाडीह चले गए. मंगलवार को बबिता देवी के अन्य दो बच्चों को बबिता देवी की सास उसके मायके पहुंचा दी. इधर मंगलवार को टिंकू यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि लाश बेड पर पड़ा हुआ है. लोगों ने बताया कि उसने फांसी लगा ली है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसकी गोतनी व भैंसुर ने ही उसके पति की हत्या की है वे लोग उसके साथ भी मारपीट करते थे और जब वह मायके चली गई तो उसके पति की गला दबाकर हत्या कर दी.
आसपास के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही टिंकू यादव दिल्ली से घर आया था. उसके बाद लगातार घर में झगड़ा-झंझट हो रहा था. घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी बबिता देवी नीमाडीह से भागलपुर आई. उसका आरोप है कि भैसुर और देवरानी ने ही मिलकर उसके पति की हत्या कर दी है. वे लोग उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. दिल्ली से वापस लौटने के बाद वे लोग लगातार मेरे पति के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे. मेरा पति भी इससे तंग आकर लगातार उसके साथ भी मारपीट कर रहा था. बताया कि मंगलवार की रात में पति की मौत की खबर मिली तो वह मायके से ससुराल पहुंची तो लाश बेड पर पड़ा हुआ था. इधर सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आपसी विवाद में युवक की फांसी लगाने की बात सामने आ रही है, लाश घर मे पड़ा हुआ था, पूरे मामले की जांच की जा रही है.