झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जुलाई 29, 2025 बहरागोड़ा लापता युवक की उड़ीसा सीमा क्षेत्र पर पेड़ में झूलता हुआ मिला शव
न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरहागाड़िया पंचायत अंतर्गत आमडींगा गांव के युवक कुना देहूरी(28) का शव उड़ीसा सीमा क्षेत्र के झारपोखरिया थाना अंतर्गत जामसोला पुरनापानी मिडिल स्कूल के समीप एक पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त यूबक विगतकल दोपहर से लापता था. जोसे ढूंढने के लिए परिजनों ने अपने रिश्तेदार तथा अन्य जगहों पर संपर्क किया था.वहीं स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह को लावारिस हालत में मृतक की मोटरसाइकिल को पड़ा हुआ देखा.उसके बाद काफी खोजबीन करने पर युवक की लाश को पेड़ में लटका हुआ पाया गया. वहीं मौके पर झारपोखरिया पुलिस ने शब को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरिपदा भेज दिया गया. मृतक अपने पीछे पत्नी व एक साल की बच्ची को छोड़कर चला गया. वहीं सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.