मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्कः जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के चर्च के पास एक ऑटो ड्राइवर शाहबाज मुस्तफा से मोबाइल और रुपयों से भरे पर्स की छिनताई हुई थी. शनिवार की रात जब बदमाश उनका मोबाइल लेकर भाग रहा था तो उन्होंने नासमझी में आटो पर ही रुपयों से भरा पर्स छोड़ कर बदमाश का पीछा कर लिया. इसी बीच, दूसरा बदमाश उनका रुपयों से भरा पर्स लेकर फरार हो गया. मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश का पीछा कर रहे ऑटो ड्राइवर को एक बाइक सवार युवक दिखा. शाहबाज मुस्तफा ने बाइक सवार युवक से मदद मांगी और उसके बाद दोनों ने बदमाश का पीछा किया.
शाहबाज मुस्तफा ने बताया कि बदमाश गुरुद्वारा वाली गली में घुस गया, तो यह दोनों भी उसके पीछे पहुंचे और बदमाश को दबोच लिया. बदमाश ने इसी बीच मौका पाकर शहबाज मुस्तफा का मोबाइल एक घर के सामने फेंक दिया था और शाहबाज मुस्तफा से बोला कि वह उसका मोबाइल नहीं लिए हुए है. शाहबाज मुस्तफा ने बताया कि तभी मोबाइल की घंटी बजने लगी और मोबाइल की लाइट जलने लगी. इस पर शाहबाज मुस्तफा ने अपना मोबाइल बरामद कर लिया. शाहबाज मुस्तफा और बाइक सवार युवक दोनों बदमाश को पकड़ कर मानगो थाना ले गए और पुलिस को सौंप दिया.
यह शनिवार की रात की कहानी है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और पकड़े गए बदमाश गुलबाज आलम को रविवार को जेल भेज दिया है. गुलबाज मुस्तफा मानगो थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान के पास का रहने वाला है. वह पहले भी आजाद नगर थाने से एक मामले में जेल भेजा जा चुका है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में बदमाश को पकड़े जाने का क्रेडिट खुद ले लिया है. पुलिस ने बताया है कि दो बदमाशों ने एक टेंपो चालक का मोबाइल और पैसा छीन लिया और वक्त पर पुलिस की गश्ती पार्टी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की सक्रियता के कारण एक बदमाश को पकड़ लिया गया और दूसरा भाग निकला.