झारखंड » जमशेदपुरPosted at: अप्रैल 30, 2025 बाहरागोड़ा महाविद्यालय में शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित हुई

न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बाहरागोड़ा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर बी के बेहरा की अध्यक्षता में शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की एक बैठक बुधवार अपराह्न संपन्न हुई . अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का अब तक जो विकास हुआ है इसका श्रेय सभी शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को जाता है . आप सभी के सामूहिक प्रयास से यह सफलता प्राप्त हुई है . मॉडल कॉलेज के रूप में चयन के उपरांत प्राप्त राशि जो कि रूस की ओर से उपलब्ध कराया गया था के खर्च का संपूर्ण ब्यूरो मानव संसाधन विकास विभाग रांची को उपलब्ध करा दिया गया है . पिछले बार सीमित संसाधन के बावजूद नेक की ओर से हमें ग्रेड बी प्राप्त हुआ था . इन चार पांच वर्षों में संसाधनों का काफी विकास हुआ है . उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से संबंधित सूचनाओं आईने की तरह साफ होनी चाहिए . उन्होंने महाविद्यालय के वेब पेज को उच्च दर्जे तक ले जाने और उसे व्यवस्थित करने का निर्देश दिया . विद्यार्थी उपस्थित पणजी का संधारण नियमित तौर पर होना चाहिए . उन्होंने शिक्षकों से आवश्यकता आधारित शिक्षकों की तरह कक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी संधारित करने का आग्रह किया . पिछले 5 वर्ष में विद्यार्थियों से प्राप्त प्रोजेक्ट की कॉपी को भी संधारित करने कहा . उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी से लेकर महाविद्यालय में जो कुछ भी लगा हुआ है अथवा लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों की सूचना भी जानकारी के साथ संधारित करें . विद्यार्थियों की सुविधा को प्रत्येक शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी विशेष महत्व दें . राज्य सरकार की ओर से महाविद्यालय का चयन आर्ट ऑफ़ कॉलेज के रूप में किया गया है . इसका श्रेय भी आप सभी को जाता है . हम सभी को अभी से नेक की तैयारी में जुट जाना है. मौके पर सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, प्राध्यापक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे .