देश-विदेशPosted at: मई 19, 2024 बिजली कटने पर फ्लैट से बाहर निकली महिला पर हमलावरों ने चाकू से किया हमला, आभूषण लेकर भागे

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गुजरात के बड़ोदरा शहर के एक इलाके में घायल महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां बेहिसाब रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हो गई. बड़ोदरा के पुलिस कमीशनर नरसिम्हा कोमर ने बताया कि स्थानीय पुलिस औऱ फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. वडोदरा शहर के अज्ञात हमलावरों ने एक 71 वर्षाय महिला को चाकू से मार कर हत्या कर दी और उसका कीमती जेवरात चुराकर भाग गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तरसाली रोड के एक हाउसिंग सोसायटी में सुबह करीब 4 बजे की है. पिडिता सुखजीत कौर और उनके पति हरविंदर सिंह कंबो अपने अपार्टमेंट में अकेले रहते थे. तड़के सुबह उनके फ्लैट की लाईट काट दी गई, सुखजीत कौर जैसे ही बाहर निकली तो अगल बगल का लाईट जल रहा था. हमलावरों ने उसी टाईम घात लगाए हुए था और सुखजीत कौर के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद उनके आभूषण लूट लिए और घायल छोड़ कर वहां से भाग गए. पति हरविंदर कौर जब बाहर आए तो उन्होने अपनी पत्नी को खून से लथपथ देखा तुरंत चिल्लाकर पड़ोसियों को आवाज लगाई. घायल महिला को एक नीजि अस्पताल ले जाया गया पर अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उनकी मौत हो गई. अधिकारी छानबीन में जुटे हुए हैं. फिलहाल उस जगह का पता चल गया है जहां से अपराधी अंदर घुसे हुए थे.