झारखंडPosted at: जुलाई 27, 2025 शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल के चबूतरे से टकराकर टेम्पो क्षतिग्रस्त, चालक घायल
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: टेंपो चालक ने शहीद चौक पतरातू स्थित शहीद भगत सिंह के स्मारक स्थल के चबूतरे में लगे लोहे को मारी टक्कर. जिससे टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही टेंपो का चालक सांकुल गांव निवासी सुशील राम पिता मटुक राम घायल हो गया. जिसे लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया. जहां पर उसकी प्राथमिक इलाज हो रही है. बताया जाता है कि टेंपो चालक सुशील राम शराब के नशे में धुत था.