Friday, Jul 18 2025 | Time 05:19 Hrs(IST)
बिहार


तेजस्वी पार्टी संवार रहे हैं और तेजप्रताप मोहब्बत !

तेजस्वी पार्टी संवार रहे हैं और तेजप्रताप मोहब्बत !

अजय लाल/न्यूज11 भारत


बिहार/डेस्कः घटना बेहद ही छोटी है. इतनी छोटी कि आप चर्चा ना भी करें तो कोई फर्क नहीं पड़ता. अव्वल तो इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन मामला चूंकि लालू परिवार से जुड़ा है लिहाजा हर शख्स की जुबान पर इसकी चर्चा है. इतनी ज्यादा कि तेजस्वी यादव का बिहार के कई जिलों में हो रही दौरा चर्चा में पीछे चला गया. दरअसल, तेजप्रताप यादव सोमवार को अपनी महिला मित्र अनुष्का यादव (चुकिं विवाह की कोई औपचारिक घोषणा नहीं है ) के यहां गये थे. वो डंके की चोट पर यह कहते पाये गये कि प्यार करना कोई गुनाह नहीं है और उन्होंने प्यार किया है. तेजप्रताप के हिस्से की गतिविधियां यहीं खत्म हो गयी. मीडिया से बात की और कहा कि अनुष्का से मिलने से उन्हें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. जाहिर तौर पर यह जवाव उन्होंने अपने ही परिवार को दी होगी. अब यहीं से बखेड़ा शुरू हो गया. 

 

सियासी हलकों में चर्चा है कि बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव पार्टी को संवारने में लगे हैं, जबकि तेजप्रताप यादव परिवार को. दोनो अपनी जगह सही हैं. लेकिन मौजूं सवाल यह है कि क्या तेजप्रताप यादव के लिए राजद का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है या फिर दरवाजे की सिटकिनी अभी भी खोल कर रखा गया है. सियासी जानकार इसे टेम्पररी एरेंजमेंट बता रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार अजय रंजन कहते हैं कि खून का रिश्ता छूटता है क्या. आज ना कल लालू प्रसाद तेजप्रताप यादव को जरूर बुलायेंगे. पिता - पुत्र को दुनिया की कोई ताकत अलग नहीं कर सकता. यह दूसरी बात है कि कुछ वक्त के लिए पिता पुत्र में नाराजगी हो गयी है. तो क्या यह मान लिया जाये कि नाराजगी कुछ वक्त के लिए है.

 

दूसरी तरफ राजद में दबी जुबान से चर्चा हो रही है. राजद को यह मानने में कोई गुरेज नहीं कि तेजप्रताप यादव को यदि बिहार चुनाव से पहले पटरी पर नहीं लाया गया तो वो 30 से चालीस सीटों का नुकसान करने की क्षमता रखते हैं. हालांकि वो ऐसा करेंगे नहीं. इसके पीछे का तर्क यही है कि खुद तेजप्रताप यादव कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि वो अपने भाई के लिए कृष्ण हैं और उनका छोटा भाई तेजस्वी अर्जुन. मतलब यह हुआ कि तेजप्रताप यादव बेशक अभी अपनी मोहब्बत को संवारने में लगे है, लेकिन वक्त पर वो पार्टी को भी संवारेंगे. जानकार बताते हैं कि तेजप्रताप यादव ना पार्टी से बगावत करेंगे और ना ही परिवार से. हालांकि एक सवाल सबको खाये जा रहा है कि क्या राजद टिकट बंटवारे के वक्त तेजप्रताप को भी चुनाव लड़ने को कहेगा या फिर पार्टी किनारा करने की सोचेगा.

 


 

 


 


 


 

अधिक खबरें
भागलपुर में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी अश्वनी चौबे खूब बरसे, मुख्यमंत्री बनने के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:16 PM

भागलपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कुछ महीने पहले 2025 चुनाव में भाजपा से मुख्यमंत्री का चेहरा होने की मांग की थी अब उनके बोल बदले हैं। अश्वनी चौबे ने नितीश कुमार को एनडीए का चेहरा बताया है साथ ही तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा है तेजस्वी को इलार बिलार बता दिया है भ्रष्टाचारी और दुष्कर्म करने वाला पार्टी बताया है पूर्व केंद्रीय मंत्री

अजगैबीनाथ धाम से रिमझिम बारिश के फुहारों के बीच लाखों कांवरिया बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:19 PM

भागलपुर सुल्तानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के सातवें दिन भगवान इंद्र की कृपा कांवरिया शिवभक्तों पर बरसती रही है. लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश में गंगा तट से लेकर कांवरिया पथ पर श्रद्धा का सैलाब दिनभर उमड़ता रहा. गंगा घाटों से लेकर कच्चा कांवरिया पथ तक शिवमय दिख रहा है देश के विभिन्न राज्यों सहित पड़ोसी राज्यों से अजगैबीनाथ

पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे पर 10 हजार पुलिस कर्मी सम्भालेंगे सुरक्षा की कमान
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:09 PM

बिहार विधान सभा चुनाव से पहले प्राधान मंत्री का लगातार बिहार दौरा हो रहा है और अब वे छठी बार गांधी की कर्मभूमि मोतिहारीं में आ रहे है . और इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को 7200 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे जिसमे 700 करोड़ की योजना का शिलान्यास और उद्घटान इस जिले में करेंगे

राज्य स्तरीय स्वच्छता रैंकिंग में भागलपुर को मिला तीसरा स्थान
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:01 PM

भागलपुर राज्य स्तरीय स्वच्छता रैंकिंग में भागलपुर नगर निगम ने बड़ी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि को लेकर नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने प्रेस वार्ता की.महापौर ने बताई कि अभी तक भागलपुर की रैंकिंग अपेक्षाकृत काफी नीचे रही थी लेकिन नगर निगम की टीम, सफाईकर्मियों

पटना शूटआउट अपडेट: कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच शूटरों की हुई पहचान
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 8:24 PM

गुरुवार सुबह पटना के पारस अस्पताल में हुए सनसनीखेज शूटआउट में मारे गए अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को पहली बड़ी कामयाबी मिली है. जांच में जुटी टीम ने अस्पताल के कमरा नंबर 206 में दाखिल होकर फायरिंग करने वाले पांचों हमलावरों की पहचान कर ली है.