न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे की देर रात सड़क हादसे के शिकार होने से बार-बार बचे. देर रात करीब डेढ़ बजे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर गरौल के पास अनियंत्रित ट्रक ने तेजस्वी यादव के काफिले को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी और एक ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गए. तेजस्वी यादव ने तुरंत घायलों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भारती कराया और स्वयं भी वो वह मौजूद रहें.
अनियंत्रित ट्रक ने मरी टक्कर
जानकारी दी गई है की तेजस्वी यादव अपने मधेपुरा कार्यक्रम से पटना वापस लौट रहे थे. वापस आने के दौरान तेजस्वी यादव वैशाली जिले के गोरौल थाना से कुछ दूर आगे एक चाय कि दुकान पोअर चाय पी रहे थे, तभी तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रक ने उनके काफिले में मौजूद पुलिस कि गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें वैशाली जिला बल के पुलिस कर्मी एवं तेजस्वी यादव के साथ एस्कॉर्ट में चल रहे पुलिसकर्मी के साथ ड्राइवर भी घायल हो गए. इसकी सूचना जब तेजस्वी यादव को मिली तो तेजस्वी यादव खुद अस्पताल पहुंचे और घायल ड्राइवर और पुलिसकर्मी का हाल-चाल लिया.
अस्पताल में घायल इलाजरत्त
तेजस्वी यादव ने जानकारी दी की, हादसा उनके मात्र 5 फीट कि दुरी पर हुआ था. उन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचित किया, जिसमें प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सारे थाना पुलिस ने टोल टैक्स पर ट्रक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा हैं.