मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क
जमशेदपुर में अब टाटा स्टील यूआइएसएल की बिजली महंगी होने जा रही है. इसके लिए टाटा स्टील यूआइएसएल ने झारखंड बिजली नियामक आयोग को बिजली के बढ़े हुए रेट का प्रस्ताव भेज दिया है. इसे लेकर बुधवार को गोलमुरी क्लब में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई में जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता, झारखंड राज्य बिजली नियामक आयोग के तकनीकी सदस्य अतुल कुमार के अलावा टाटा स्टील यूआईएसएल के पावर जीएम वीपी सिंह, पावर सिस्टम एंड एनर्जी के रवि कुमार आदि मौजूद रहे. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के सदस्य ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कई उपभोक्ताओं ने बिजली की दरों के बढ़ने का विरोध किया. उनका कहना था कि पहले से ही दरें बहुत अधिक हैं इसलिए और ज्यादा रेट नहीं बढ़ाया जाना चाहिए जबकि, कई उपभोक्ताओं का कहना था कि टाटा स्टील गुणवत्ता पूर्ण तरीके से विद्युत सप्लाई कर रही है कटौती नहीं होती इसलिए अच्छी गुणवत्ता के साथ बिजली दी जा रही है, तो इसका दर बढ़ाया जा सकता है. इस जनसुनवाई में जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता और झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के तकनीकी सदस्य अतुल कुमार शामिल थे.
बिजली के बढ़ी हुई दर का क्या है प्रस्ताव ?
टाटा स्टील यूआईएसल ने बिजली की दरों को बढ़ा दिया है इसका प्रस्ताव झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन को भेजा गया है. झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की हरी झंडी के बाद नए बढ़े हुए रेट लागू कर दिए जाएंगे। अब डीएस एलटी की 100 यूनिट तक ₹3 प्रति यूनिट बिजली के रेट को 3.30 रुपए कर दिया गया है 100 यूनिट से अधिक डीएस एलटी कनेक्शन में पहले 5.15 रुपए प्रति यूनिट लिए जाते थे. इसे बढ़ा कर 5.65 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है. डोमेस्टिक सर्विस एचटी लाइन का फिक्स्ड चार्ज 50 रुपए से बढ़ाकर 94 रुपए कर दिया गया है. रेट 5.10 रुपए से 5.60 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है कृषि सेवा के लिए फिक्स्ड चार्ज 20 रुपए को बढ़ाकर 22 रुपए कर दिया गया है. बिजली का रेट 5 रुपए प्रति यूनिट से 5.50 रुपए प्रति यूनिट हो गया है। कमर्शियल सर्विस के लिए फिक्स चार्ज को 120 रुपये से बढ़ाकर 132 रुपए कर हो गया है. बिजली के रेट 5.75 प्रति यूनिट से 6.35 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है. उद्योग में एलटी एस कनेक्शन के लिए फिक्स्ड चार्ज 150 रुपए से बढ़ाकर 165 रुपए कर दिया गया है. बिजली के रेट 5.50 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ा कर 6.10 रुपए प्रति यूनिट हो गया है. उद्योग में एचटीएस कनेक्शन के लिए फिक्स्ड चार्ज 350 रुपए से बढ़ा कर 424 रुपए हो गया है. बिजली के रेट 6.30 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ा कर 6.95 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है. औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के लिए फिक्स्ड चार्ज 120 रुपए से 132 रुपए कर दिया गया है. बिजली का रेट 6.5 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ा कर 6.85 रुपए प्रति यूनिट हो गया है. रेलवे ट्रैक्शन सर्विस के लिए फिक्स्ड चार्ज 380 रुपए से बढ़ा कर 418 रुपए कर किया गया है. बिजली का रेट 6.5 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ा कर 6.90 प्रति यूनिट कर दिया गया है. अस्थाई सेवाओं के लिए फिक्स्ड चार्ज को डेढ़ गुना बढ़ाया गया है और बिजली के रेट भी डेढ़ गुना कर दिए गए हैं. बिजली का बिल जारी होने के 5 दिन में भुगतान करने पर दो प्रतिशत की छूट रहेगी। ऑनलाइन पेमेंट करने वाले को निर्धारित तिथि तक बिल जमा करने पर एक प्रतिशत की छूट रहेगी। अधिकतम छूट 250 रुपए तक दी जाएगी.