Thursday, Jul 10 2025 | Time 11:39 Hrs(IST)
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रांची दौरा,  27वीं क्षेत्रीय परिषद बैठक की करेंगे अध्यक्षता
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड


मौत के साए में ज़िंदगी! राहे के लोवाहातु गांव के इस परिवार को हर पल सता रहा जमींदोज होने के डर

मौत के साए में ज़िंदगी! राहे के लोवाहातु गांव के इस परिवार को हर पल सता रहा जमींदोज होने के डर

अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत

राहे/डेस्क: बारिश की हर बूंद इनके लिए राहत नहीं, आफत बनकर टपकती है. दीवारें हर दिन टूटने की धमकी देती हैं और छत इतनी कमजोर है कि कब सिर पर गिर पड़े—कोई नहीं जानता. ये कहानी झारखंड की राजधानी रांची से महज कुछ किलोमीटर दूर, राहे प्रखंड के लोवाहातु गांव के एक गरीब परिवार की है, जो अपनी सांसें भी डर-डर कर ले रहा है.

रविंद्र लोहरा और धनीराम लोहरा—दो गरीब भाई, जो अपनी पत्नियों, बच्चों और मवेशियों के साथ एक खंडहरनुमा मकान में जिंदगी गुजार रहे हैं. फर्श उखड़ा हुआ, दीवारें कच्ची और छत सड़ी हुई लकड़ियों पर टिकी है. जब तेज़ हवा चलती है, तो पूरा घर कांपने लगता है—जैसे अभी गिर पड़ेगा. बरसात में छत से टपकता पानी बच्चों की किताबों से लेकर खाने तक को भिगो देता है.

छोटे-छोटे बच्चों संग एक नरकीय जीवन

मकान के अंदर सूरज की रोशनी नहीं, बल्कि मौत की आहटें घुसती हैं. बच्चे भी अब इस डर से खेलने के बजाय हर आवाज़ पर सहम जाते हैं. किसी को नहीं पता कि अगली रात ये छत इनपर ज़िंदा गिर पड़ेगी या नहीं.

गांव वालों ने लगाई मदद की भी गुहार

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह मकान पिछले कई वर्षों से जर्जर है और अब किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है. उन्होंने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली. "कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है," गांववालों का कहना है.

आवास योजना सिर्फ कागज़ों तक?

सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ अवास योजना के नाम पर कागजों में गरीबों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं, लेकिन लोवाहातु गांव का यह परिवार सरकारी दावों की पोल खोल रहा है. यह हकीकत है कि आज़ादी के 75 साल बाद भी कुछ लोग छत की नहीं, जिंदगी की भीख मांग रहे हैं.

अब वक्त आ गया है कि जिला प्रशासन, पंचायत और सरकार इस गंभीर मसले को गंभीरता से लें. क्या किसी मासूम की जान जाने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी?

यह भी पढ़ें: बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति किया गया जागरूक, नाटक के जरिए दिया गया संदेश

अधिक खबरें
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव; घर से निकलने से पहले चेक करें रूट
जुलाई 10, 2025 | 10 Jul 2025 | 8:49 AM

अगर आप रांची में रहते हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक रूट जरूर चेक कर लें. रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में आज (10 जुलाई) को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया हैं.

Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
जुलाई 10, 2025 | 10 Jul 2025 | 8:23 AM

झारखंड में लगातार बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा हैं. राजधानी रांची में आज सुबह-सवेरे से ही झमाझम बारिश हो रही हैं. जिससे लोगों को कही आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. आज राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. वहीं, गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भाकपा माले ने देशव्यापी हड़ताल को लेकर देवघर-रांची मुख्य मार्ग बरमसिया चौक पर किया जाम
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 11:01 PM

देशभर में प्रस्तावित चार श्रम कोड बिल के खिलाफ हड़ताल को सफल बनाने के लिए भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव शेखर सुमन के नेतृत्व में बिरनी प्रखंड के बरहमसिया चौक पर रांची-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम जनजीवन प्रभावित हुआ.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल  के समर्थन में सिल्ली आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:52 PM

यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सिल्ली प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बुधवार को हड़ताल में रही एवं 17 सूत्री मांगों के समर्थन मे सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं रसोईया हड़ताल से बाहर रही. आंगनबाड़ी सेविका का आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय, सेवा शर्तें, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा

जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:44 PM

मुरी ओपी अंतर्गत कोकोराना गांव में जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सिंहपुर नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी नर्सिंग होम पहुंचे एवं घायल से मुलाकात कर हालचाल जाना. जानकारी के मुताबिक कोकोराना निवासी श्रीपद महतो की पत्नी