मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क:- अगर इरादे बुलंद हों तो रास्ते खुद बन जाते हैं. इस कहावत को साकार किया है बोकारो जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र पेटरवार निवासी राज किशोर शर्मा ने.उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर (मास्टर्स) की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. पटना में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल के करकमलों द्वारा उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई.
राज किशोर शुरुआत से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से प्राप्त की, जहाँ हर कक्षा में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मैट्रिक के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने हजारीबाग के प्रतिष्ठित आनंदा कॉलेज से पूरी की, जबकि स्नातक की डिग्री उन्होंने सिटी कॉलेज बोकारो से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए चयनित होकर दो वर्षों तक कड़ी मेहनत और समर्पण से अध्ययन किया.दीक्षांत समारोह के अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए राज किशोर शर्मा ने कहापत्रकारिता केवल करियर नहीं ,बल्कि मेरे लिए समाज सेवा का माध्यम है. मैं चाहूंगा कि मेरी लेखनी से समाज में सकारात्मक बदलाव आए.उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के समर्थन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया. राज किशोर की इस उपलब्धि पर परिवार, मित्रों और क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है. उन्हें बधाई देने वालों में जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, माला कुमारी, पेटरवार मुखिया दिनेश गुप्ता, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, चरगी मुखिया रानी मुर्मू, झामुमो जिला सचिव मुकेश कुमार महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, भोला प्रसाद, मनोज टुडू, प्रकाश महतो, संटू सिंह, धनेश शर्मा, बबलू, हीरालाल भोक्ता, पिंटू कुमार रवानी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं.