ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़ 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: अमलाबाद ओपी क्षेत्र स्थित दामोदर नदी के सितानाला छठ व गिरिधारी घाट के अलावे शिवबाबुडीह घाट, अमलाबाद घाट,दामोदर के धोबी घाट समेत आधा दर्जन घाटों पर सुदामडीह व भौरा कोलियरी से चोरी का सैकड़ों टन कोयला नदी पर के सहारे रोजाना अमलाबाद ओपी क्षेत्र में टपाकर निकटवर्ती पश्चिमबंगाल के विभिन्न कोयला डिपो व स्थानीय ईंट भट्ठों में कार, ऑटो व मोटरसाइकिलों के सहारे तस्करी की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ,अवैध कोयला वाहनों में चल रहा है तो उसे रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है.