न्यूज़ 11 भारत/आर्यन श्रीवास्तव
कोडरमा/डेस्क: राँची से पटना की यात्रा के दौरान कोडरमा में सेल्फी लेना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. अबतक कई लोगो की जा चुकी है जान. राँची से पटना के बीच झुमरी तिलैया सहर काफी खूबसूरत माना जाता है. यहाँ की हसीन वादियां यहाँ के जंगल झुमरी तिलैया रेलवे बायपास के निकट सूंदर सा रेलवे ब्रिज बना है जिसके नीचे से हावड़ा नई दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड लाइन निकलती है. जिसके ऊपर बना ब्रिज काफी खुबशुरत होने की वजह से लोग यहाँ रुक कर सेल्फी लेने की भूल कर बैठते है.
लेकिन यहाँ रुकना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि अबतक कई लोगो की यहाँ जान जा चुकी है. सड़क से बिल्कुल सटा हुआ गुजर रहा है हाई वोल्टेज बिजली का तार जो सड़क से ठीक सटा हुआ है. उधर लोग न जाए इसके लिए बॉस के सहारे यहाँ घेराबंदी की हुई है. जिसमे बारिश के समय घरे गए बॉस में भी बिजली का तेज करेंट आ जाता है और लोग इसे समझ नही पाते है जिससे लोग अपनी जान से हाँथ धो देते है लेकिन ऐन एच् और बिजली विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है।बिजली के तार को जल्द ही सड़क से दूर नही किया गया तो कई और बड़े हादसे हो सकते है.
यह भी पढ़े:राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गये बयानों पर भड़के गृह मंत्री अमित शाह