न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में टीएसी की बैठक समाप्त हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. सीएनटी एक्ट में थाना क्षेत्र की बाध्यता समाप्त करने पर भी चर्चा हुई है. इसपर सरकार कानूनी राय लेगी. सभी सदस्यों ने थाना क्षेत्र की बाध्यता समाप्त करने पर जोर दिया. कानूनी राय के बाद सरकार इसपर विचार करेगी. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में शराब दुकानों के लिए ग्राम सभा की सहमति पर चर्चा हुई. पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की भी समीक्षा हुई.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीएसी की बैठक के बाद कहा कि आज की बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई है. सीएनटी एक्ट में थाना की बाध्यता समाप्त करने पर चर्चा हुई है. इसपर सरकार कनूनी राय लेगी, इसके बाद इसपर विचार होगा. आज की बैठक में चर्चा हुई है कि कैसे आदिवासी समाज का विकास हो सके.