देश-विदेशPosted at: जुलाई 04, 2024 T20 World Cup Victory: विश्वविजेता इंडियन टीम को देखने के लिए समुद्र के किनारे उमड़ी भीड़, लगे इंडिया.. इंडिया.. के नारे

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारतीय क्रिकेट टीम ने बाराबाडोस की धरती पर टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा कर ट्राफी अपने कब्जे में कर लिया था. और फिर आज भारतीय टीम की भारत की सरजमीं पर वापसी हुई है. टीम इँडिया आज भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. फिर शाम को विक्ट्री पेरेड में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हो गए थे. शाम में आज मुंबई के मरीन ड्राइव में बड़े ही धूमधाम के साथ विक्ट्री पैरैड निकाली गई. मुंबई के मरीन ड्राइव में लाखों फैंस जुटकर इंडिया इंडिया के नारे लगाते दिखे. वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी क्रिकेट के लाखों फैंस टीम इँडिया के इंतजार कर रहे थे. टीम इंडिया दिल्ली से मुंबई विस्तारा फ्लाइट VTI1845/UK1845 से मुंबई पहुंची. वहां से इंडियन टीम बस में सवार होकर विक्ट्री पैरेड में निकले. बता दें फैंस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर नाचते हुए जश्न मना रहे थे.
टीम इंडिया की वतन वापसी को लेकर बीसीसीआई ने एक वीडियो भी जारी किया है, इसमें आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया का बाराबाडोस से दिल्ली तक का सफर कैसा रहा.