Friday, Jul 4 2025 | Time 07:02 Hrs(IST)
खेल


T20 World Cup: भारत बनाम पाकिस्तान के आंकड़े है चौंकाते, देखें मैचों की History

T20 World Cup: भारत बनाम पाकिस्तान के आंकड़े है चौंकाते, देखें मैचों की History

रांची: T20 World Cup, India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. भारत आज तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 या वनडे वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला नहीं हारा है. आज के मैच में भी टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है. इस से पहले 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2016 में खेले गए इसके पिछले एडिशन तक भारत और पाकिस्तान के बीच पांच बार आमना-सामना हुआ है. जिनमें से पांचों मैच भारत ने जीते हैं. आज विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) बाबर आजम (Babar Azam) की टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप में कभी ना हारने का शानदार रिकॉर्ड बनाए रखना चाहेगी. आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप में कब कब आपस में भिड़े हैं भारत और पाकिस्तान और क्या रहा हैं इन मैचों का नतीजा.


टी20 वर्ल्ड कप 2007, ग़्रुप मैच, नतीजा- टाई


भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले ग़्रुप डी के मुकाबले में भिड़ंत हुई थी. डरबन के मैदान पर 14 सितंबर को ये मुकाबला खेला गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मोहम्मद आसिफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट लिए और भारत को 9 विकेट पर 141 रनों पर समेट दिया. भारत की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 50 रन, कप्तान एमएस धोनी ने 33 रन और इरफान पठान ने 20 रनों का योगदान किया.

 

स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसे 4 विकेट जल्दी आउट हो गये. लेकिन मिस्बाह-उल-हक ने अंत तक पारी को संभाले रखा. पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिये 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन मिस्बाह के दो चौकों के बावजूद टीम इस ओवर में 11 रन ही जुटा पाई और मैच टाई हो गया था. जिसके बाद इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. उस समय सुपर ओवर में बॉल आउट का नियम था जिसके तहत दोनों टीमों के छह छह प्लेयर्स को खाली विकेट पर बॉल आउट करना था. भारत ने 3-0 के अंतर से ये बॉल आउट मुकाबला जीता था.

टी20 वर्ल्ड कप 2007, फाइनल, नतीजा- भारत पांच रनों से जीता

टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया था. कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांच रनों से जीत दर्ज की थी. भारत ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली. भारत ने 5 विकेट पर 157 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बैकफुट पर खड़ा कर दिया. हालांकि ग़्रुप मैच की ही तरह एक बार फिर मिस्बाह-उल-हक दीवार बनकर खड़े हो गए. आखिरी ओवर में पाक को जीत के लिये 13 रनों की दरकार थी. हालांकि जोगिंदर शर्मा के ओवर में मिस्बाह निर्णायक मौके पर श्रीसंत के हाथों कैच आउट हो गए. इसके साथ ही भारत ने पांच रनों से मैच और टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब अपने नाम कर लिया.

टी20 वर्ल्ड कप 2012, नतीजा- भारत 8 विकेट से जीता

इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच Super 8 का ग़्रुप 2 का मुकाबला खेला गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम 19.4 ओवर्स में केवल 128 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. भारत की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट जबकि अश्विन और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए थे. भारत ने 17 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2014, नतीजा- भारत 7 विकेट से जीता

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत-पाक के बीच ग़्रुप 2 का मुकाबला खेला गया था. भारत ने सात विकेट से इस मैच में जीत दर्ज की थी. भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 130 रनों के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद भारत ने 18.3 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

टी20 वर्ल्ड कप 2016, नतीजा- भारत 6 विकेट से जीता

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के Eden Gardens में एक बार फिर ग़्रुप 2 का मैच खेला गया था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के चलते इस मैच को 18-18 ओवरों का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. टीम इंडिया ने विराट कोहली के अर्धशतक (37 गेंदों में 55 रन) की मदद से 13 गेंद शेष रहते इस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी. इस तरह से टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 से अविजित रहने का रिकॉर्ड है.

अधिक खबरें
64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:30 PM

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव, जसप्रीत बुमराह को भी मिला आराम
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 4:06 PM

हेडिंग्ले का पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद आज टीम इंडिया एजबेस्ट में टीम में तीन बदलाव करके उतरी है. दूसरे टेस्ट मैच में इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक ने इस सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. यशस्वी जायसवाल और के.एल. राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की है.

महेंद्र सिंह धोनी को मिला 'Captain Cool' ट्रेडमार्क, कानूनी रूप से बनी उनकी पहचान
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:31 PM

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब कानूनी रूप से "कैप्टन कूल" के नाम से पहचाने जा सकते हैं. धोनी द्वारा इस उपनाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए दी गई अर्जी को मंजूरी मिल गई है और यह अब आधिकारिक रूप से विज्ञापित भी कर दिया गया है. यह ट्रेडमार्क क्लास 41 के तहत रजिस्टर्ड किया गया है, जो खेल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सुविधाओं और स्पोर्ट्स कोचिंग सेवाओं से जुड़ा है.

एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देती नजर आयेगी टीम इंडिया, नवंबर-दिसंबर में होगा मुकाबला
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 9:24 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के सम्बंधों को खत्म कर लिया है. लेकिन दोनों देश अब भी खेलों के माध्यम से जुड़े हुए हैं. भले ही वे एक दूसरे के देश में आपस में न खेल रही हों, लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट और अन्य खेलों के मुकाबले तो हो ही रहे हैं.

भारत करेगा World Police and Fire Games-2029  की मेज़बानी, शाह ने जतायी प्रसन्नता
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 9:49 PM

भारत को World Police and Fire Games-2029 की मेजबानी मिली है. भारत को इसकी मेजबानी मिलने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रसन्नता व्यक्त की है. World Police and Fire Games-2029 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा. गृहमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण बताया है.