न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:
राजधानी रांची में स्वाइन फ्लू के संक्रमण का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. रांची में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज मिले है. संदिग्ध लोगों को इलाज के लिए रांची के मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है. संदिग्धों का सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है.
बदलते मौसम के कारण स्वाइन फ्लू के संक्रमण का खतरा रांची में बढ़ रहा है. मांसपेशियों में दर्द और अकड़न, सर में तेज दर्द गले में खराश स्वाइन फ्लू के संक्रमण के लक्षण हो सकते है. संक्रमित व्यक्ति के छींकने थूकने से दूसरे व्यक्ति में ये संक्रमण फ़ैल सकता है.
क्या है स्वाइन फ्लू ?
स्वाइन फ्लू संक्रामक रोग है, जो विशिष्ट प्रकार के इन्फ्लूएंजा वायरस (एच1एन1) से फैलता है. प्रभावित लोगों में सामान्य मौसमी सर्दी-जुकाम जैसे ही लक्षण होते हैं.
क्या होते है स्वाइन फ्लू के लक्षण
-नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना
-गले में खराश
-सर्दी-खांसी
-बुखार आना
-सिर दर्द, शरीर दर्द, थकान, ठंड लगना, पेट दर्द
-कभी-कभी दस्त उल्टी आना
- मांसपेशियों में दर्द और अकड़न