रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा द्वारा शंभू मंदिर टुंगरी प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. होली मिलन समारोह के अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनंदन स्वदेशी कार्यकर्ताओं के द्वारा अबीर होली टोपी एवं माला पहनकर किया गया.
होली मिलन समारोह में पूर्व विधायक अनंतराम टुडू, ललित शर्मा, शतीष पुरी, राजू यादव मनोज जिंदल, रमेश खिरवाल, मनोज पटेल, संजय कर्मकार, असीम सिंह ने अपने अंदाज में शुभकामना दी एवं संबोधन किया.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा आपसी प्रेम एवं सौहार्द के प्रतीक, रंगोत्सव के पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली लाये और आप सभी होली का त्यौहार धूमधाम से मनायें और समाज को संदेश दें. परिवार को संदेश दें कि होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें हम सभी विभिन्न समाज के लोग होते हुए भी एक रंग में रंग जाते हैं और सनातन समाज आपसी सौहार्द का परिचय देता है, जिसको हमें आगे निरंतर बढ़ाते रहना है. साथी अपने परिवार के बच्चों को होली के त्यौहार में सम्मिलित कर उत्सव की विशेषता को भी बताना है. होली मिलन समारोह का संचालन प्रताप कटियार महतो के द्वारा किया गया. जिसमें मुख्य रूप से दिलीप साव, राकेश पोद्दार, कामेश्वर विश्वकर्मा, रामावतार राम, रवि श्यामल दास, जितेश अग्रवाल, सुभाष पोद्दार, मणिकांत पोद्दार, विकास अंगद साहब, जगदीश निषाद, द्वारिका शर्मा, शिव बजाज, आनंद श्यामल दास, रवि शर्मा, गौर चंद्रमुखी, दुर्योधन पान समेत स्वदेशी प्रेमी काफी संख्या में शामिल हुए.