झारखंडPosted at: अप्रैल 11, 2025 फायरिंग मामले में नामजद आरोपी सनी कुमार मेहता उर्फ मंटू मेहता को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इनकार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फायरिंग मामले में नामजद आरोपी सनी कुमार मेहता उर्फ मंटू मेहता को राहत नहीं मिली है. प्रधान न्याययुक्त की कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी. आरोपी ने समझौता याचिका के साथ अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की थी. फायरिंग का मामला 12 फरवरी 2025 की है. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में मिथलेश कुमार पर फायरिंग की गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के द्वारान मिथिलेश के पेट से गोली निकली थी. घटना को लेकर मिथिलेश ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था.