न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 12 मई यानी आज से 6 जून तक झारखंड हाईकोर्ट में वार्षिक ग्रीष्मावकाश रहेगा. इस दौरान कोर्ट में 9 दिनों की विशेष वेकेशन बेंच कार्यरत रहेगी. यह बेंच अर्जेंट सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी. वहीं, ग्रीष्मावकाश के दौरान भी न्यायिक कार्य जारी रहेगा, जिससे आवश्यक मामलों का समाधान समय पर किया जा सकेगा.
विशेष बेंच अलग-अलग दिनों में करेगी सुनवाई-
-13 मई को जस्टिस अंबुज नाथ की सिंगल बेंच कार्यरत होगी.
-13 और 15 मई को जस्टिस अरुण कुमार राय की अदालत अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेगी.
-20 और 22 मई को जस्टिस संजय प्रसाद अदालत अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेगी.
-27 और 29 मई को जस्टिस राजेश शंकर की अदालत अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेगी.
-3 और 5 जून को जस्टिस दीपक रोशन की अदालत सुनवाई करेगी.