न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित अल डोराडो होटल में एक गंभीर घटना घटित हुई है. रविवार रात को दो युवक और दो युवतियां होटल में अय्याशी के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने रातभर मस्ती की. सोमवार यानी आज सुबह होटल के कमरे नंबर 506 में एक युवती का शव पंखे से लटका हुआ बरामद किया गया हैं. इस सूचना के बाद डीएसपी साकची अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
होटल के कमरे से युवती का शव बरामद
बता दें कि इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बीते रविवार रात लगभग 9 बजे, दो लड़के और दो लड़कियां साकची के होटल अल डोराडो में पहुंचे, जहां उन्होंने बीयर और शराब के साथ एक कमरे में मस्ती करना शुरू किया. इन चारों ने होटल में दो कमरे बुक कराए थे, और रात भर जमकर शराब पीने के बाद अय्याशी की. होटल के कमरा नंबर 506 और 504 में उनकी गतिविधियां जारी रहीं. और सुबह जब एक युवती, जिसका नाम रूखसाना बताया जा रहा है, उसका शव कमरे में मिला, तो सभी की नींद उड़ गई. जिस कमरे में युवती का शव पाया गया, वहां उसकी एक सहेली दीपा दीप भी मौजूद थी.
दो युवकों और एक युवती को हिरासत में
पुलिस ने होटल के दो कमरों से दो युवकों और एक युवती को हिरासत में ले लिया है. युवती रूखसाना के रूम पार्टनर दीपा दीप ने बताया कि उसकी दोस्ती रूखसाना से इंस्टाग्राम पर हुई थी और उसने ही सभी को होटल बुलाया था. जब दीपा होटल पहुंची, तो रूखसाना नशे में थी और कमरे नंबर 504 में चली गई. सुबह जब दीपा ने देखा, तो रूखसाना का शव फंदे से लटका मिला. मौके पर पकड़े गए युवकों राजकुमार और पंकज ने बताया कि वे रात करीब 9 बजे होटल आए थे, जहां उन्होंने दोनों लड़कियों के साथ शराब पी और मस्ती की. इसके बाद दोनों लड़कियों में झगड़ा हुआ और वे दूसरे कमरे में चली गईं, जहां सुबह एक का शव फंदे से लटका मिला.
मामले में साकची डीएसपी सुनील कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि साकची आम बगान स्थित होटल अल डोराडो में एक युवती की लाश मिली है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि उस कमरे में दो महिलाएं और पास के कमरे में दो पुरुष थे, जो सभी एक साथ आए थे. प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, यह संभावना है कि महिला ने आत्महत्या की है. पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है और कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामग्री, जैसे बीयर और शराब की बोतलें, बरामद की गई हैं. इसके अलावा, तीनों युवकों-युवतियों के साथ होटल के मालिक और प्रबंधक को भी हिरासत में लिया गया है. मामले की परिस्थितियों को देखते हुए, यह संदेह है कि यह मामला देह व्यापार से संबंधित हो सकता है.